19.6 C
Panipat
November 21, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

अमृतसर-दिल्ली हाईवे पर टोल के रेट बढ़े, नई दरें 1 सितंबर से लागू

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- अमृतसर-दिल्ली सिक्सलेन हाईवे पर सफर करने वालों को अब टोल के रूप में ज्यादा पैसे देने होंगे.. नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने लाडोवाल (लुधियाना) और करनाल टोल पर सभी गाड़ियों के लिए रेट बढ़ा दिए हैं.. कारों के लिए लाडोवाल टोल की दरें 15 रुपए और करनाल टोल की दरें 10 रुपए बढ़ाई गई हैं.. टोल की नई दरें 1 सितंबर, 2023 से लागू होंगी। इस हाईवे पर लाडोवाल व करनाल टोल पहले ही सबसे महंगे हैं और अब यहां दरें और बढ़ने जा रही हैं..

NHAI की ओर से तय की गई नई दरों के मुताबिक, लाडोवाल टोल पर अब कार-जीप के लिए सिंगल ट्रिप के 165 रुपए वसूले जाएंगे.. 24 घंटे में मल्टीपल ट्रिप के लिए 245 रुपए देने होंगे। इनका मंथली पास 4930 रुपए में बनेगा.. इसी तरह हल्के कॉमर्शियल व्हीकल के लिए इस टोल पर सिंगल ट्रिप 285 रुपए और 24 घंटे में मल्टीपल ट्रिप 430 रुपए का रहेगा.. इस कैटेगरी के व्हीकल के लिए मंथली पास की फीस 8625 रुपए होगी.. लाडोवाल टोल पर ट्रकों-बसों को सिंगल ट्रिप के लिए 575 रुपए और 24 घंटे में मल्टीपल ट्रिप के लिए 860 रुपए चुकाने होंगे.. इनके मंथली पास की फीस 17245 रुपए होगी। इसी तरह डबल एक्सेल ट्रक से सिंगल ट्रिप के 925 रुपए और 24 घंटे में मल्टीपल ट्रिप के लिए 1385 रुपए लिए जाएंगे। इस कैटेगरी के व्हीकल के लिए मंथली पास 27720 रुपए में बनेगा..

करनाल के बसताड़ा में बने टोल पर कार-जीप के लिए सिंगल ट्रिप की नई दरें 155 रुपए होगी। इन वाहनों को 24 घंटे में मल्टीपल ट्रिप के लिए 235 रुपए देने होंगे जबकि मंथली पास 4710 रुपए में बनवाया जा सकेगा.. हल्के कॉमर्शियल व्हीकल को बसताड़ा टोल क्रॉस करने पर सिंगल ट्रिप के लिए 275 रुपए देने होंगे। एक दिन के अंदर मल्टीपल ट्रिप के लिए 475 रुपए और मंथली पास के लिए 8240 रुपए देने होंगे.. यहां ट्रकों-बसों के लिए सिंगल ट्रिप की नई दरें 550 रुपए और 24 घंटे में मल्टीपल ट्रिप के लिए 825 रुपए तय की गई है। इन व्हीकल का मंथली पास 16,485 रुपए में बनवाया जा सकेगा.. डबल एक्सले ट्रकों के लिए सिंगल ट्रिप 885 रुपए, मल्टीपल ट्रिप 1325 रुपए और मासिक पास 26490 रुपये में बनेगा..

अंबाला टोल भी महंगा अंबाला के देवीनगर में घग्गर नदी पर बने टोल प्लाजा की दरें भी 1 सितंबर से बढ़ जाएंगीप् यहां कार-जीप के लिए सिंगल ट्रिप की दरें 95 रुपए होंगी.. 24 घंटे में मल्टीपल ट्रिप के लिए इन वाहनों को 140 रुपए देने होंगे जबकि मंथली पास 2825 रुपए देकर बनवाया जा सकेगा..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

200 गांवों में होगी 24 घंटे बिजली की आपूर्ति, पंचकूला में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद सीएम ने की घोषणा

Voice of Panipat

किसान आंदोलन हुआ खत्म, किसानों ने शुरू की घर वापसी की तैयारी

Voice of Panipat

पानीपत:- घर पर आने जाने के लिए नही थी बाइक तो चोरी कर ली BIKE

Voice of Panipat