26.9 C
Panipat
September 16, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

पानीपत में रोजगार मेलों का प्रशासन करेगा आयोजन, युवाओं को देगा रोजगार

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- जिला प्रशिक्षुता आत्मनिर्भर कमेटी की एक महत्वपूर्ण बैठक उपायुक्त डॉ. वीरेन्द्र कुमार दहिया की अध्यक्षता में बुधवार को जिला सचिवालय में सम्पन्न हुई। बैठक में उपायुक्त ने जिले की सभी नौ आईटीआई व एक बहु तकनीकी संस्थानों के मुखियाओं को निर्देश दिए कि वे शीघ्रता से उन बच्चों की प्लेसमैंट कराएं जो बच्चे वर्ष 2022-23  से संस्थान से पास आऊट के बाद घर पर हैं व रोजगार मिलने का इंतजार कर रहें हैं।


उपायुक्त ने इस कार्य के प्रति संस्थानों के मुखियाओं को निर्देश दिए कि वे घर-घर जाकर युवाओं को प्रेरित करें व इस बात का महत्व बताएं कि वर्तमान समय में सरकारी व गैर-सरकारी क्षेत्र में उपलब्ध रोजगार में कोई खास अंतर नहीं है। वे अपनी काबिलियत को किसी भी क्षेत्र में मेहनत करके साबित कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि युवाओं में हुनर की कमी नहीं है। बगैर मौके के हुनर का प्रदर्शन नहीं हो पाता।
उपायुक्त ने कहा कि प्रशासन उन सभी युवाओं के साथ हैं जो आईटीआई जैसे संस्थाओं से पास आऊट होने के बाद घर पर हैं। उन्होंने संस्थानों के मुखियाओं को निर्देश दिए कि वे इस कार्य को गंभीरता से लें व बड़े स्तर पर रोजगार उपलब्ध कराने के लिए मेलों का आयोजन करवाएं। उन्होंने कहा कि बहुत सी नामची कम्पनियां उनके सम्पर्क में हैं। वे स्वयं भी उनसे इस कार्य में मदद ले सकते हैं।
उपायुक्त ने बताया कि 2022-23 के बाद इन संस्थानों में 400 के करीब ऐसे प्रशिक्षु हैं जिन्हें अभी तक रोजगार उपलब्ध नहीं हो पाया है। उन्होंने कहा कि युवाओं को रोजगार मुहैया कराने के लिए प्रशासन प्राईवेट सैक्टरों में युवाओं को सहयोग प्रदान करेगा। इस मौके पर उपायुक्त ने आईटीआई के वार्षिक परिणाम की स्थिति भी जानी। उन्होंने आईटीआई संस्थानों के अंदर रिक्त सीटों को भी भरने के निर्देश दिए। इस मौके पर एसडीएम वीरेन्द्र सिंह ढुल, आईटीआई के प्रिंसिपल डॉ. कृष्ण कुमार, वाईस प्रिंसिपल रजनी शर्मा, जेएपीओ रविन्द्र  सिंह, मोहन शर्मा आदि मौजूद रहे

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

अब विवाह पंजीकरण उपरांत ही मिलेगा मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना का लाभ- DC

Voice of Panipat

7 राज्यों के कर्मचारियों को हरियाणा सरकार ने दी राहत, वोट डालने के लिए मिलेगी पेड लीव

Voice of Panipat

पानीपत में ग्राहक बनकर दुकान में घुसे 2 बदमाश फिर दुकानदार को ऐसे लूटा…

Voice of Panipat