November 15, 2025
Voice Of Panipat
Uncategorized

पंजाब नेशनल बैंक ने जारी किएQ1के नतीजे, NET PROFIT4 गुना बढ़कर हुआ 1,255 करोड़ रुपये

वायस ऑफ पानीपत (सोनम):- देश के सबसे बड़े सरकारी बैंकों में से एक पंजाब नेशनल बैंक ने आज अप्रैल-जून तिमाही के नतीजे जारी कर दिए। नतीजों के मुताबिक बैंक की शुद्ध आय 4 गुना बढ़कर 1255 करोड़ रुपये हो गई… एक साल पहले इसी अवधि में बैंक को 308 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था… आपको बता दे कि यह बढ़ोतरी एनपीए में गिरावट और ब्याज आय में सुधार के कारण हुई है… PNB ने एक नियामक फाइलिंग में कहा कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कुल आय 21,294 करोड़ रुपये से बढ़कर 28,579 करोड़ रुपये हो गई…

जून 2023 तक सकल नॉन परफॉर्मिंग एसेट्स PNB घटकर सकल एडवांस का 7.73 प्रतिशत हो गई, जो एक साल पहले 11.2 प्रतिशत थी… नेट एनपीए भी पिछले वर्ष की समान अवधि के 4.26 प्रतिशत के मुकाबले घटकर 1.98 प्रतिशत रह गया… अप्रैल-जून वित्त वर्ष 24 में बैड लोन के लिए प्रावधान कम होकर 4,374 करोड़ रुपये हो गया, जबकि एक साल पहले की अवधि में यह 4,814 करोड़ रुपये था…

देश के सबसे बड़े सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में से एक, पंजाब नेशनल बैंक ने हाल ही में देश का पहला वर्चुअल ब्रांच खोला था जिसका नाम बैंक ने पीएनबी मेटावर्स (PNB Metaverse) रखा है… आपको बता दें कि वर्चुअल ब्रांच खोलने वाला पीएनबी देश का पहला बैंक है। PNB ने कहा कि बैंक के मौजूदा और नए ग्राहकों को यह वर्चुअल ब्रांच एक अनूठा बैंकिंग अनुभव प्रदान कराएगा, जिसमें बैंक जमा, व्यक्तिगत/एमएसएमई लोन , डिजिटल उत्पाद, महिलाओं/वरिष्ठों आदि सहित बैंकिंग उत्पादों और सेवाएं मिलेंगी…

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

इस योजना के तहत 3 लाख से ज्यादा घरों के निर्माण को मिली मंजूरी, ऐसे करें आवदेन

Voice of Panipat

Teen Dies in a Horrific Accident While Having His Senior Photos Taken on Train Tracks

Voice of Panipat

The Millionaire Guide On Caronavairus To Help You Get Rich.

Voice of Panipat