29 C
Panipat
August 29, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipat

HARYANA में 8 हज़ार एकड़ ज़मीन पर बनेगी स्मार्ट सिटी !

वायस ऑफ पानीपत (सोनम):- देशवासियों के लिए एक और बड़ी खुशखबरी आ रही है। हरियाणा में भारत ही नहीं बल्कि एशिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी दिल्ली-एनसीआर के करीब एक बड़े प्रोजेक्ट की योजना बना रहे हैं। वे इस क्षेत्र में एक विश्वस्तरीय शहर बनाने जा रहे हैं. यह एक तरह का स्मार्ट सिटी होगा. रिलायंस इंडस्ट्रीज की सहायक कंपनी मॉडल इकोनॉमिक टाउनशिप का निर्माण होने जा रहा है फिलहाल नई रिलायंस स्मार्ट सिटी को चार जापानी कंपनियों का नया घर भी कहा जा रहा है, जहां निहोन कोहेन, पैनासोनिक, डेंसो और टी-सुजुकी जैसी दिग्गज कंपनियां होंगी। निहोन कोहेन की विनिर्माण इकाई भारत में इसकी सबसे बड़ी विनिर्माण इकाई होगी। मेट सिटी एक जापानी औद्योगिक टाउनशिप भी है।

*शहर में मौजूद रहेंगी ये सुविधाएं*

नए रिलायंस शहर की मुख्य विशेषताओं में दिल्ली, गुरुग्राम, नोएडा-ग्रेटर नोएडा और एनसीआर जैसे अन्य शहरों के लिए मजबूत कनेक्टिविटी शामिल है। – – (KMP) आईजीआई की डीएमआईसी के समर्पित माल ढुलाई गलियारे, दिल्ली-मुंबई औद्योगिक गलियारे के साथ रेल कनेक्टिविटी होगी। एमईटी सिटी का निर्माण दिल्ली एनसीआर के सबसे बड़े आर्थिक क्षेत्र गुरुग्राम के पास हरियाणा के झज्जर में किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, यहां एक ग्रीनफील्ड सिटी विकसित की जा रही है, जो शहर की 8,000 एकड़ जमीन पर बनाई जाएगी. यहां पहले से ही 220 केवी पावर सबस्टेशन, जल आपूर्ति नेटवर्क और उपचार संयंत्र और सड़क नेटवर्क जैसी बुनियादी ढांचागत सुविधाएं मौजूद हैं। मेट सिटी के सीईओ एसवी गोयल के मुताबिक, कंपनी के 400 से ज्यादा औद्योगिक ग्राहक हैं। उन्होंने उत्तर भारत के सबसे तेजी से बढ़ते ग्रीनफील्ड स्मार्ट शहरों में से एक में “वॉक-टू-वर्क मास्टरप्लान” बनाया है। यह शहर वहां इकाइयां स्थापित करने वाली कंपनियों को प्लग-एन-प्ले बुनियादी ढांचा भी प्रदान करता है।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

हरियाणा पुलिस ने बढ़ते साइबर क्राइम को लेकर व्हाट्सएप यूज़र्स के लिए जारी की एडवाइजरी

Voice of Panipat

तालाक के बाद पति पर लगाया आरोप, अश्लील वीडियो बना अब देता है धमकी

Voice of Panipat

अब विदेश में भी कर सकेंगे UPI से पेमेंट, Google pay ने NPCI के साथ की डील

Voice of Panipat