21.9 C
Panipat
November 22, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana CrimeIndia CrimesLatest NewsPanipat

दोस्त ने दोस्त को करवाया गिरफ्तार, 2 किलो 100 ग्राम गांजा बरामद

 

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- पानीपत, एंटी नारकोटिक टीम ने अनाज मण्डी पानीपत के पास एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया  जिसके कब्जे से 2 किलो 100 ग्राम गांजा बरामद हुआ, पुछताछ के बाद आरोपी की निशानेदी पर दुसरे आरोपी को इन्दिरा कालोनी विहार नियर शालीमार नियर झुग्गी नम्बर 208 दिल्ली से गिरफ्तार किया । एंटी नारकोटिक टीम ईन्चार्ज सब इंस्पेक्टर सन्दीप ने बताया कि मंगलवार को ANC/AVT CELL पानीपत मे गुप्तचर ने हाजिर ANC/AVT CELL पानीपत आकर सुचना दी कि विजय उर्फ़ बाण्डा पुत्र बंशी लाल वासी गुरुदवारा वाली गली किशनपूरा पानीपत पैदल-2 अनाज मंडी से GT रोड़ पानीपत की तरफ आ रहा है जिसके पास नशीला पदार्थ होने का शक है जो बेचने की फिराक में है अगर फौरी अनाज मंडी गेट नियर GT रोड़ पर नाकाबंदी की जाए तो विजय नशीला पदार्थ सहित काबू आ सकता है सूचना को पुख्ता मानकर पुलिस टीम ने अनाज मण्डी के गेट के पास नाकाबंदी कर वहा से गुजरने वालों पर नजर रखनी शुरू कर दी । कुछ देर पश्चात अनाज मंडी की तरफ से एक नौजवान लड़का पैदल-2 अपने हाथ में एक पोलोथिन वजनी लिये हुये आता दिखाई दिया जो सामने खड़ी पुलिस पार्टी को देख कर घबराकर पीछे मुड़कर तेज-2 क़दमों से चलने लगा जिसे ASI कुलदीप ने साथी मुलाजमान की इमदाद से शक की बिनाह पर पोलिथीन वजनी सहित काबू करके नाम पता पूछा तो शख्स मजकुर अपना नाम पता विजय उर्फ़ बाण्डा पुत्र बंशी लाल वासी गुरुदवारा वाली गली किशनपूरा थाना सैक्टर 29 पानीपत बतलाया पुलिस टीम ने नियमानुसार डयुटी मैजिस्ट्रेट सौरभ कुमार नायाब तहसीलदार इसराना जिला पानीपत की मौजुदगी मे लडके की तलाशी ली तो गांजा बरामद हुआ बरामद गांजा का वजन करने पर 2 किलो 100 ग्राम पाया गया । आरोपी के खिलाफ सैक्टर 29 थाना पानीपत मे मुकदमा दर्ज करके कानुनी कार्यवाही अमल मे लाई गई 

इन्सपैक्टर सन्दीप ने पुछताछ कि तो आरोपी ने बताया कि मै गुरुद्वारा वाली गली किशनपुरा पानीपत मे रहता हुँ और गांजा खरीदने और बेचने का काम करता हुँ जो मै आर्दश नगर दिल्ली मे बनी हुई झोपडियो मे से एक व्यक्ति से गांजा 10 हजार रुपए मे किलो खरीद कर लाता था और यहां पर गांजा की पुडिया बनाकर बेच देता हुँ मै करीबन 3-4 दिन पहले 2 किलो 500 ग्राम गांजा 20 हजार रुपए मे अजान वासी आर्दश नगर दिल्ली से खरीद कर लाया था जिस मे से कुछ गांजा को मैने राह चलते गांजा पीने वालो को बेच दिया था और बाकि बचा गांजा बेचने जा रहा था जिस व्यक्ति से खरीद कर लाया था वह व्यक्ति  इन्दिरा कालोनी शालीमार बाग दिल्ली मे रहता है आपको साथ चलकर पकडवा सकता हुँ । आरोपी विजय उर्फ़ बाण्डा पुत्र बंशी लाल वासी गुरुदवारा वाली गली किशनपूरा पानीपत की निशानदेही पर दिल्ली मे जाकर बताए गए पता पर जाकर अजान नामक व्यक्ति को काबु किया गया तो अजान से पुछने पर अजान की पहचान अजान पुत्र सरफ राज वासी इन्दिरा कालोनी विहार नियर शालीमार नियर झुग्गी नम्बर 208 दिल्ली के रुप मे हुई जो अजान ने पुलिस पुछताछ मे बताया कि मै सिलाई का काम करता था जो सिलाई का काम मन्दा हो गया मैने सोचा कि गांजा बेचकर रुपए कमाए जाए इसलिए मै गांजा बेचने व खरीदने मे लग गया था करीब 7-8 दिन पहले आजादपुर दिल्ली के पास बने ढाबा पर गया हुआ था जो मै ढाबा पर चाय पी रहा था उसी ढाबा पर एक ट्रक ड्राईवर मिला हमारी आपस मे बातचीत हो गई ट्रक ड्राईवर ने बताया कि मेरे पास 5 किलो गांजा है मै तुझे सस्ते रेट मे दे दुगा तु गांजा को महंगे रेट मे बेच देना जो मुझे लालच आ गया और मैने 12000 रुपए मे 5 किलो गांजा खरीद लिया उस ट्रक ड्राईवर ने मुझे ना तो अपना नाम व पता बताया और ना ही मोबाईल नम्बर बताया 5 किलो गांजा मे से मैने कुछ तो राह चलते लोगो को बेच दिया था करीब 3-4 दिन पहले विजय वासी पानीपत मुझ से 2 किलो 500 ग्राम गांजा 20 हजार रुपए मे ले गया था । जो मैने कुछ रुपए तो खर्च कर दिए और आपको बरामद करा सकता हुँ । नशा तस्करो को कोर्ट में पेश किया गया जहा से कोर्ट के आदेशानुसार आरोपियान को जेल मे भेजा गया ।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

5वीं बार बदले गए PANIPAT के नगर निगम कमिश्नर, अब फिर आईएएस को कमान

Voice of Panipat

5साल तक मुफ्त राशन- 70 साल से ऊपर के हर बुजुर्ग को आयुष्मान कार्ड….BJP के संकल्प पत्र की बड़ी बात

Voice of Panipat

सोशल मीडिया पर सीएम खट्टर के खिलाफ पोस्ट करना पड़ा भारी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Voice of Panipat