वायस ऑफ पानीपत (सोनम):- मौसम विभाग का कहना है कि देश की राजधानी दिल्ली में 6-जुलाई तक बारिश होने का अनुमान है। इसके अलावा, यूपी, बिहार समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में जमकर बारिश होगी। हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। साथ ही गुजरात और मध्य प्रदेश में भी भारी बारिश हो सकती है। दिल्ली, यूपी से लेकर हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड तक जमकर बारिश हो रही है। बारिश के कारण मैदानी इलाकों में पानी भर गया है।
वहीं, पहाड़ दरक रहे हैं। बारिश का असर उत्तराखंड में चार धाम यात्रा पर भी देखने को मिल रहा है। भारी बारिश के चलते श्रद्धालुओं की संख्या में कमी आई है। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में भी जोरदार बारिश हुई है। पांच दिनों में प्रदेश के छह जिलों में सामान्य से 40-प्रतिशत अधिक वर्षा दर्ज की गई है। है। वहीं रुद्रप्रयाग के गौरीकुंड हाईवे तरसाली में आज सुबह से अवरुद्ध चल रहा है। जेसीबी से मलबा हटाने का काम किया जा रहा है। केदारनाथ धाम व आसपास के इलाकों में भारी बारिश हो रही है। बारिश के कारण यात्रा रोक दी गई.
TEAM VOICE OF PANIPAT