Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsPanipat

गो*ली लगने के बाद चंद्रशेखर से मिलने पहुंचे साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर पर बुधवार शाम को गोली मारकर जानलेवा हमला किया गया। गनीमत रही कि गोली उनको छूकर निकल गई। घायल अवस्था में उन्हें देवबंद के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां वे उपचाराधीन है। गुरुवार को चंद्रशेखर से मिलने पहलवान साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया पहुंचे। बजरंग ने चंद्रशेखर पर हमले की घटना को निंदनीय बताया और आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की। उन्होंने कहा कि आज सच की लड़ाई लड़ने वालों पर ही हमले हो रहे हैं।

हमारी यही मांग है कि हमलावरों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए। दोषियों को कड़ी-कड़ी से सजा मिलनी चाहिए। जो आदमी हर किसी के साथ खड़ा रहता है, उस पर हमला होना बहुत निंदनीय की बात है। जांच में सामने आया कि चंद्रशेखर पर हमला करने वाले दो लोग थे, जबकि तीसरा व्यक्ति कार चला रहा था। बदमाशों की कार का नंबर हरियाणा का था। आसपा  के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर हमला करने वाले बदमाशों की कार पकड़े जाने की चर्चा देर रात तेज हो गई। बताया जा रहा है कि पुलिस ने कार को सहारनपुर क्षेत्र में ही बरामद कर लिया है, लेकिन बदमाश नहीं पकड़े गए। हालांकि, इस पर अभी कोई अधिकारी बोलने को तैयार नहीं है। वहीं एसएसपी डॉ. विपिन ताडा का कहना है कि जल्द ही वारदात का खुलासा होगा।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

200 गांवों में होगी 24 घंटे बिजली की आपूर्ति, पंचकूला में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद सीएम ने की घोषणा

Voice of Panipat

सेशन जज मनीषा बत्रा, एडीजे निशांत शर्मा ,विधायक धर्म सिंह छौक्कर भी कोरोना संक्रमित ,पानीपत में 521 नए केस

Voice of Panipat

PM मोदी आज देश के सबसे लंबे पुल का करेंगे उद्घाटन

Voice of Panipat