December 1, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsUncategorized

भारी बारिश के चलते हरियाणा समेंत कई राज्यों में अर्लट जारी, पढ़िए पूरी खबर

वायस ऑफ पानीपत (सोनम):- कई राज्यों में मानसून की दस्तक के साथ ही मौसम अब सुहावना हो चुका है। देश में आसमान से राहत की वर्षा हो रही है। दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार सुबह-सुबह तेज बारिश हुई और दोपहर तक बादल छाए रहे। मौसम विभाग ने कई राज्यों में बारिश की चेतावनी जारी की है।

 वहीं मौसम विज्ञानीको  ने बताया कि दिल्ली में 5 जुलाई तक बारिश होने की संभावना है। यूपी में बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग ने बताया यूपी में शुक्रवार से बारिश होगी। उन्होंने कहा कि कानपुर-लखनऊ समेत 50 से अध‍िक शहरों में बादल छाए रहेंगे। बादल छाए रहने के कारण तापमान में गिरावट दर्ज हुई. वही उत्तराखंड में बारिश होने की आफत बन गई है। राज्य में लगातार हो रही बारिश से लोगों की परेशानी बढ़ गई है। चमोली में भारी बारिश से लैंडस्लाइड जैसी घटनाएं हो रही। चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर के मल्ला नेग्वाड़ में देर रात हुई भारी बारिश से पार्किंग के ऊपर पुस्ता टूट गया। पुस्ता टूटने से इसका मलबा पार्किंग में खड़ी गाड़ियों पर आ गिरा।हरियाणा के कई जिलों में गुरुवार को बारिश हुई। मौसम विभाग ने हरियाणा के 16 जिलों के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। बता दें कि गुरुग्राम में बारिश के बाद सड़कों पर पानी भर आया  महाराष्ट्र में दो जुलाई तक भारी बारिश होगी। उन्होंने बताया कि तीन और चार जुलाई को आकाशीय बिजली गिरने के साथ भारी बारिश होगी। मुंबई में बारिश से जन जीवन बड़े पैमाने पर प्रभावित हुआ है। मुंबई में बारिश से एक व्यक्ति की मौत भी हुई है। मौसम विभाग ने महाराष्ट्र के छह जिलों में ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है।तेलंगाना में मिलाजुला मौसमआईएमडी ने बताया कि तेलंगाना में गुरुवार और शुक्रवार को हल्की बारिश हो सकती है। वहीं, राज्य के कई हिस्सों में तीन जुलाई तक बादल छाए रहेंगे। इस दौरान हल्की बारिश होने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि चार और पांच जुलाई को तेलंगाना के कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

पानीपत में बाइक की टक्कर से युवक की मौ*त, 2 बच्चों से छिना पिता का साया

Voice of Panipat

Vande Bharat Express ट्रेन का किराया हो सकता है 30% कम, पढ़िए पूरी खबर

Voice of Panipat

हरियाणा रोडवेज बस के गलती की वजह से गड्ढे में गिरी एक स्कूल बस,बाल-बाल बचे बच्चें

Voice of Panipat