वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- सीआईए थ्री पुलिस की टीम ने बाइक चोरी समेत खतों से ट्यूबवेल की केबल व निर्माणाधीन साइट से लोहे की शटरिंग की प्लेट चोरी करने वाले गिरोह के 3 आरोपियों को बीती देर साय काबू करने में कामयाबी हासिल की हैं। आरोपियों की पहचान सचिन पुत्र राजेश निवासी नोहरा, रिंकू पुत्र सुरज सिंह व विक्रम पुत्र ओमप्रकाश निवासी सौदापुर के रूप में हुई। पूछताछ में आरोपियों से चोरी की 9 वारदातों का खुलासा हुआ।
सीआईए थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर अंकित ने बताया कि उनकी टीम रविवार को गश्त के दौरान सेक्टर 29 में मौजूद थी। टीम को इसी दौरान गुप्त सूचना मिली की संद्विग्ध किस्म के तीन युवक एक ऑटो में जीटी रोड की तरफ से सेक्टर 25 हनुमान चौक की तरफ आ रहे हैं। आरोपी युवक किसी अपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। सूचना को पुख्ता मानकर पुलिस टीम ने तुरंत हनुमान चौक पर पहुंच कर नाकाबंदी कर संदिग्ध वाहनों पर नजर रखनी शुरू कर दी। कुछ देर पश्चात जीटी रोड की तरफ से एक ऑटो आते हुए दिखाई दी। ऑटो को नाके पर रूकवाकर सवार तीनो आरोपी युवकों को काबू कर पूछताछ की तो आरोपियों ने एक सप्ताह पहले रात के समय सेक्टर 29 में सरकारी ट्यूबवेल से सबमर्सीबल मोटर पंप चोरी करने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। वारदात बारे थाना औद्योगिक सेक्टर 29 में चिराग वधावा निवासी सेक्टर 11 की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है। आरोपियों ने चोरीशुदा सबमर्सीबल मोटर पंप राह चलते अज्ञात युवक को 25 हजार रूपए में बेचकर 10 हजार रूपए नशा करने व खाने पीने में खर्च कर दिए। बचे 15 हजार रूपए तीनों आरोपियों के कब्जे से बरामद हुए।
*चोरी की 9 वारदातों का खुलासा; चोरीशुदा 4 बाइक, 2 स्कूटी, 15 हजार रूपए व वारदात में प्रयोग की एक ऑटो बरामद*
गहनता से पूछताछ करने पर आरोपियों ने जिला में विभिन्न स्थानों से बाइक चोरी सहित खतों से ट्यूबवेल की केबल व निर्माणाधीन साइट से लोहे की शटरिंग की प्लेट चोरी करने की 8 अन्य वारदातों को अंजाम देने बारे स्वीकारा। चोरी की उक्त वारदातों बारे थाना चांदनी बाग, थाना सेक्टर 13/17, थाना इसराना, थाना माडल टाउन व थाना सनौली में मुकदमें दर्ज है। इसके अतिरिक्त तीनों आरोपियों ने कुछ दिन पहले नशे की हालत में अलग अलग स्थान से दो बाइक व दो स्कूटी चोरी करने बारे स्वीकारा। चोरीशुदा 2 बाइक व 2 स्कूटी के मालिक की पहचान ना होने बाइक व स्कूटी को 102 सीआरपीसी के तहत कब्जा पुलिस में लिया गया।
*बाइक व स्कूटी चोरी कर सज्जन चौक के पास खंडहर पड़े कोठड़े में छुपाकर खड़ी कर देते थे*
इंस्पेक्टर अंकित ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों से खुलासा हुआ तीनों आरोपी नशा करने के आदी है। नशे की लत पूरी करने के लिए पैसो की जरूरत पड़ी तो तीनों आरोपियों ने मिलकर बाइक चोरी समेत खेतों व निर्माणाधीन साइट से चोरी की वारदातों को अंजाम देना शुरू कर दिया। आरोपी विभिन्न स्थानों से बाइक व स्कूटी चोरी कर सेक्टर 29 में सज्जन चौक के पास खंडहर पड़े कोठड़े में छुपाकर खड़ी कर देते थे। आरोपियों के कब्जे से चोरी की 4 बाइक, 2 स्कूटी, 15 हजार रूपए व वारदात में प्रयोग की एक ऑटो बरामद कर गहनता से पूछताछ करने के बाद तीनों आरोपियों को आज माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उन्हें न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।
*चोरी की निम्न वारदातों का खुलासा हुआ;*
1. तीनों आरोपियों ने मिलकर 20 फरवरी की रात सेक्टर 29 पार्ट टू में सरकारी ट्यूबवेल से सबमर्सीबल मोटर का पंप चोरी किया। थाना औद्योगिक सेक्टर 29 में चिराग वधावा निवासी सेक्टर 11 की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।
2. तीनों आरोपियों ने मिलकर 28 अप्रैल 2022 की रात उझा रोड पर कमरे के बाहर से एक बजाज डिस्कवर बाइक चोरी की। थाना चांदनी बाग में पंकज पुत्र राजेंद्र निवासी गणेश नगर पानीपत की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।
3. तीनों आरोपियों ने मिलकर 5 फरवरी को टोल प्लाजा के पास गाड़ी में लोड जनरेटर से 2 बैटरी चोरी की। थाना सेक्टर 13/17 में अंम्बिका प्रसाद पुत्र अलगू निवासी मितूपुर आजमगढ़ यूपी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।
4. तीनों आरोपियों ने मिलकर 6 फरवरी की रात गांव मनाना निवासी सुरेंद्र पुत्र मेहरू के खेत में लगे ट्यूबवेल से बिजली की केबल चोरी करने सहित पड़ोस में लगे 5 अन्य ट्यूबवेल की केबल चोरी की। थाना समालखा में सुरेंद्र की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।
5. तीनों आरोपियों ने मिलकर 25 जनवरी की रात गांव कारद के खेतों से एक ट्यूबवेल की मोटर चोरी की। थाना इसराना में रामफल पुत्र हेमराज निवासी कारद की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।
6. तीनों आरोपियों ने मिलकर 7 जनवरी को गोहाना रोड पर मलिक हस्पताल के बाहर से एक बाइक चोरी की। थाना ओद्योगिक सेक्टर 29 में मोहित पुत्र अनिल निवासी सोदापुर की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।
7. तीनों आरोपियों ने मिलकर 12 फरवरी की रात गांव माजरा में कालखा मोड़ पर एक निर्माणाधीन साइट से लोहे की शटरिंग की 73 प्लेट चोरी की। थाना इसराना में लक्ष्मी पुत्र किशन निवासी शिव नगर बबैल रोड की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।
8. तीनों आरोपियों ने मिलकर 11 फरवरी को माडल टाउन में बाल विकाश स्कूल के पास से एक ई रिक्शा से बेटरी चोरी की। थाना माडल टाउन में रमेश पुत्र धनीराम निवासी माडल टाउन की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।
9. तीनों आरोपियों ने मिलकर 12 फरवरी की रात गांव अधमी में एक निर्माणाधीन फैक्टरी से लोहे की शटरिंग की 35 प्लेट चोरी की। थाना सनौली में गुलशन पुत्र कर्मबीर निवासी छाजपुर कला की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।
इसके अतिरिक्त तीनों आरोपियों ने मिलकर कुछ दिन पहले नशे की हालत में अलग अलग स्थान से दो बाइक व दो स्कूटी चोरी की। चोरीशुदा बाइक व स्कूटी के मालिक की पहचान ना होने पर बरामद बाइक व स्कूटी को 102 सीआरपीसी के तहत कब्जा पुलिस में लिया गया।
TEAM VOICE OF PANIPAT