29 C
Panipat
August 29, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsEducationHaryana NewsLatest News

HTET के आवेदन की कल अंतिम तारीख: 12-13 नवंबर को होगा एग्जाम

वॉयस ऑफ पानीपत(सोनम गुप्ता):- हरियाणा  अध्यापक पात्रता परीक्षा ( HTET) के आवेदन करने की 27-09-2022 यानी कल अंतिम तिथि है। HTET के लेवल 1,2,3 की परीक्षाएं 12-13 नवंबर को होगा । लेवल 1 की फीस 1000 रुपये हैं, लेवल 2 के लिए 1800 रुपये  तो वहीं लेवल 3 के लिए 2400 रुपये निर्धारित किए गए।

 SC कास्ट में आने वाले अभ्यर्थियों की फीस में रियायत दी गई है , उनकी लेवल 1 की फीस 500 रुपये, लेवल 2 की फीस 900 रुपये, तो वहीं लेवल 3 की फीस 1200 रखी गई है। 

ऑनलाइन भी कर सकते है आवेदन यदि कोई अभ्यर्थी घर से ही  आवेदन करना चाहता है तो इनकी ऑफिसीयल वेबसाइट(www.bseh.org.in) पर जाकर भी आवेदन कर सकते हैं।  

करेक्शन के लिए मिलेंगे 2 दिन
अभ्यर्थियों को आवेदन में करेक्शन के लिए 2 दिन मिलेंगे। वह अपने नाम, पिता का नाम, माता का नाम, डेट ऑफ बर्थ, फोटो पहचान-प्रमाण पत्र, आधार नम्बर और विषय के चयन (लेवल 2 व 3) में करेक्शन 28 से 30 सितम्बर तक ऑनलाइन कर सकते हैं।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

HARYANA:- 11 घंटे बाद अंबाला-दिल्ली रेल लाइन हुई बहाल

Voice of Panipat

ट्रेन यात्रियों को राहत, हरियाणा,पंजाब, उप्र और बिहार के बीच चलेंगी त्योहार स्पेशल ट्रेनें

Voice of Panipat

कृषि कानून वापिस लेने के बाद आज इस मुद्दे पर ले सकते हैं बड़ा फैसला, किसान संगठनों की होगी बैठक

Voice of Panipat