वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस मे लगातार पुलिस ने गिरफ्तारियां कर रही है. सोमवार को सोनीपत के गांव सिरसा के रहने वाले अंकित को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया है. अंकित के बारे में जो अभी तक जानकारी मिली है उसमें पता चला है कि वो दसवीं क्लास में फेल हो गया था और शुरू से ही उसका पढ़ाई में लगाव नहीं था. परिवार में वह सबसे छोटा है. अंकित से बड़े चार बहनें और एक भाई है. परिवार के बहुत समझाने के बाद भी अंकित नहीं माना और पिछले 3 महीने से घर पर नहीं आया है.
अंकित के बारे में मिली जानकारी के अनुसार अंकित की आयु 18 साल की है और उसने छोटी आयु में ही वारदातों को अंजाम देना शुरू कर दिया था. वह दसवीं क्लास में फेल हो गया था और उसके बाद जिस समय लॉकडाउन लगा फैक्ट्री में नौकरी करता था, लेकिन वह उसी दौरान अपनी बुआ के घर गया था. वहां पर उसने मोबाइल चोरी की वारदात को अंजाम दिया था और उसके बाद अंकित ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और लगातार गैंग के बाद गैंग जोड़ता गया और वारदातों को अंजाम देता चला गया.
वहीं अंकित ने अपने परिवार से भी नाता तोड़ दिया है. वह पहले तो घर आ जाता था, लेकिन पिछले 3 महीने से वह घर नहीं आया है और अंकित के माता-पिता की फैक्ट्री में काम करते हैं. अंकित से बड़ी चार बहनें और एक भाई हैं. यह परिवार में सबसे छोटा है. हालांकि उसके माता पिता और बहन मीडिया के कैमरे के सामने नहीं आए हैं, क्योंकि माता-पिता दिल्ली हैं.
बता दें कि मूसेवाला की हत्या के बाद अंकित सिरसा की तलाश में पंजाब पुलिस और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम लगातर दबिश दे रहीं थीं. इसी गैंगस्टर अंकित सिरसा ने मर्डर के बाद कारतूस से मूसेवाला भी लिख डाला था. जिसका एक फोटो खूब वायरल हो रहा है. इस फोटो को देख सकते हैं कि कैसे एक पिस्टल और कारतूस से मूसेवाला लिखकर अंतिक हल्का मुस्कुरा रहा है.
TEAM VOICE OF PANIPAT