October 21, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryana CrimeLatest NewsPanipat Crime

पानीपत मे बढ़ता CRIME, एक ओर हुई हत्या, हमलावर फरार

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- पानीपत शहर के जीटी रोड स्थित सेक्टर 6 के ताऊ देवी लाल पार्क में बने लेबर क्वार्टर में सो रहे चौकीदार और माली पर अज्ञात बदमाशों ने हमला कर दिया। बदमाशों ने दोनों पर ही लाठी-डंडों, सरियों, ईंटों आदि से हमला किया। इतना ही नहीं, बदमाशों ने पार्क में जमकर उत्पात भी मचाया। वहां तोड़-फोड़ भी की। चौकीदार की स्कूटी भी तोड़ दी। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। खून से लथ-पथ हालत में माली ने किसी तरह मामले की जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम नंबर डायल 112 पर दी।

सूचना मिलते ही सरकारी एंबुलेंस व डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची व दोनों को सिविल अस्पताल पहुंचाया। मामले की सूचना चौकीदार के परिजनों को भी दी गई। सूचना मिलने के तुरंत बाद चौकीदार के परिजन भी सिविल अस्पताल पहुंच गए। वह उसकी हालत ज्यादा गंभीर होते देख उसे बिशन स्वरुप कॉलोनी स्थित एक निजी अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

वहीं, हमले में घायल माली को प्रारंभिक उपचार के बाद सिविल अस्पताल के जनरल वार्ड में ही भर्ती कर लिया गया है। सेक्टर 13-17 थाना पुलिस मामले की आगामी कार्रवाई कर रही है। फिलहाल पुलिस ने अस्पताल में भर्ती रमेश की निगरानी में जवान तैनात कर दिए हैं।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

HARYANA के हर जिले में खुलेगी सुविधाओं से लैस ई-लाइब्रेरी

Voice of Panipat

बीते 24 घंटों में आए कोरोना के 39 हजार नए मामले, लोगों की मौत

Voice of Panipat

सोशल मीडिया पर सीएम खट्टर के खिलाफ पोस्ट करना पड़ा भारी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Voice of Panipat