December 6, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsLatest News

अब नेशनल Highway पर गाड़ी चलाते हुए न करे ये गलती, वरना सीधा घर पहुंचेगा चालान

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- नेशनल हाईवे पर बेलगाम दौड़ रहे वाहनों की स्पीड पर लगाम कसने की ट्रैफिक पुलिस की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। ऐसे वाहन चालकों को रोकने के लिए अब नेटवर्क पुलिसकर्मी नाका लगाए नजर आएंगे और न ही पुलिस इंटरस्पेटर सड़कों के किनारे खड़ी दिखाई देगी। इसके बावजूद ओवर स्पीड का चालान सीधे आपके घर ही पहुंचेगा। इसके लिए अंबाला जिले में मंजी साहिब गुरुद्वारा और अंबाला छावनी में डीआरएम कार्यालय से आगे नेशनल हाईवे पर सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था कर दी गई है। इन्हीं कैमरों से ऐसे वाहनों पर नजर रखी जाएगी जो तेज गति से दौड़ रहे हैं। प्रदेशभर में नेशनल हाईवे पर विभिन्न स्थानों पर ऐसे सीसीटीवी कैमरे इंस्टॉल किए जा रहे हैं। इन्हीं कैमरों की वास्तविक स्थिति जानने के लिए ट्रैफिक आईजी राजश्री ने 2 दिन पहले अंबाला में लगे सीसीटीवी कैमरों का निरीक्षण भी किया था।

ट्रैफिक आईजी राजश्री ने बताया कि अंबाला में सीसीटीवी लगभग इंस्टॉल हो चुके हैं बस थोड़ा बहुत काम पुलिस बूथ की फिनिशिंग का चल रहा है। बता दें कि अंबाला में करीब 2 साल से इन सीसीटीवी को इंस्टॉल करने की जद्दोजहद चल रही है जो कि लंबे प्रयास के बाद अब सिरे चढ़ती नजर आ रही हैं। अंबाला से आगे शाहबाद के नजदीक भी इस तरह के सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।

सड़कों पर बेपरवाह होकर सरपट वाहनों को दौड़ाने वाले वाहन चालकों पर शिकंजा कसने के साथ-साथ हाईवे पर क्राइम कंट्रोल करना भी पुलिस की प्राथमिकता में शामिल है। यही कारण है कि सीसीटीवी कैमरे के साथ सर्विलांस कैमरे भी लगाए जा रहे हैं ताकि क्राइम को आसानी से कंट्रोल किया जा सके।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

जीजेयू की PHD स्कॉलर ने की खुदकुशी, सुसाइड नोट में लिखी ये बाते?

Voice of Panipat

HARYANA के 16 जिलों में बारिश का अलर्ट

Voice of Panipat

हरियाणा में 1 IAS व 3 HCS अफसरों के तबादले

Voice of Panipat