वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- नशे की लत पूरी करने के लिए आरोपी को पैसो की जरूरत पड़ी तो बाइक चोरी की वारदात को अंजाम देना शुरू कर दिया। आरोपी के कब्जे से चोरीशुदा एक एक्टीवा व एक बाइक बरामद।
सीआईए-थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर अनिल छिल्लर ने जानकारी देते हुए बताया की बाइक चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले एक आरोपी को मंगलवार साय सीआईए-थ्री पुलिस की टीम ने सैक्टर-25 में हनुमान चौक के पास से काबू कर आरोपी की निशानदेही पर चोरी की एक एक्टीवा व एक बाइक बरामद करने में कामयाबी हासिल की है । पकड़े गए आरोपी की पहचान हरिओम पुत्र अशोक निवासी राम नगर बड़ौत बागपत यूपी के रूप में हुई। आरोपी से की गई पुछताछ में सामने आया की आरोपी हरिओम नशा करने का आदी है। नशे की लत पूरी करने के लिए पैसो की जरूरत पड़ी तो आरोपी ने बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम देना शुरू कर दिया। आरोपी ने पानीपत थाना शहर व थाना समालखा क्षेत्र से कुल दो बाइक चोरी करने की वारदातो को अंजाम दिया। बाइक चोरी की उक्त वारदात बारे थाना शहर व थाना समालखा में मुकदमा दर्ज है। आरोपी के कब्जे से चोरी एक एक्टीवा व एक बाइक बरामद कर पुलिस टीम ने आरोपी हरिओम को आज माननीय न्यायालय में पेश किया वहा से आरोपी को न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।
मंगलवार को सीआईए-थ्री पुलिस की एक टीम को गश्त के दौरान गुप्त सूचना मिली थी की सैक्टर-25 में हनुमान चौक के पास एक्टीवा सवार संद्विगध किस्म का एक युवक किसी अपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा है। पुलिस टीम ने तुंरत मौके पर दंबिस दे आरोपित युवक को काबू कर प्रारंम्भिक पुछताछ की तो आरोपित ने उक्त एक्टीवा 30 जनवरी की रात सूर्या होटल के बाहर से चोरी करने बारे स्वीकारा। एक्टीवा चोरी की उक्त वारदा बारे थाना शहर पानीपत में रजत पुत्र विनोद निवासी खेल बाजार कलंदर चौक पानीपत की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है। पकड़े गए आरोपी की पहचान हरिओम पुत्र अशोक निवासी राम नगर बड़ौत जिला बागपत यूपी के रूप में हुई। गहनता से पुछताछ करने पर आरोपी ने एक अन्य स्पलेंडर बाइक अक्तूबर में गांव पावटी से चोरी करने बारे स्वीकारा। बाइक चोरी की उक्त वारदात बारे थाना समालखा में राजबीर पुत्र जिले सिंह निवासी पावटी समालखा पानीपत की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।