33.6 C
Panipat
April 30, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCovid-19 Updated

बेकाबू होता कोरोना, हरियाणा में 3 मरीजों ने तोड़ा दम

वायस ऑफ पानीपत :- हरियाणा में कोरोना से हालात बिगड़ते जा रहे हैं. पिछले एक हफ्ते से प्रदेश में बड़ी संख्या में कोरोना के मरीज मिल रहे हैं. मंगलवार को प्रदेशभर से 5,746 नए मरीज सामने आए हैं. इसके साथ ही हरियाणा में एक्टिव मरीजों की संख्या 26,813 हो गई है. मंगलवार को हरियाणा के सभी जिलों से नए केस मिले हैं. वहीं चंडीगढ़ में भी आज 801 पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिसके बाद कुल एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 3924 हो गई है. चंडीगढ़ में आज दो मरीजों की मौत भी हुई है और 128 मरीज ठीक हुए हैं.

हरियाणा में मंगलवार को कोई नया ओमीक्रोन का मामला नहीं मिला है. इसी के साथ प्रदेश में कुल 162 ओमीक्रोन के मामले सामने आ चुके हैं. हालांकि इनमें से 146 ओमीक्रोन मरीज ठीक हो गए हैं. फिर भी प्रदेश में 16 ओमीक्रोन के एक्टिव मामले हैं. वहीं मंगलवार को मिले कोरोना के नए मामलों में सबसे ज्यादा 2,385 मरीज गुरुग्राम से सामने आए हैं. इसके अलावा 1,015 मरीज फरीदाबाद, 441 मरीज पंचकूला से, 385 मरीज अंबाला, 349 मरीज करनाल, 184 सोनीपत, 117 पानीपत से मिले हैं.

अगर बात गुरुग्राम जिले की करें तो यहां स्थिति चिंताजनक है. मंगलवार को साइबर सिटी में 2,385 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं, हालांकि इसके साथ 590 मरीज ठीक भी हुए हैं, लेकिन अभी भी गुरुग्राम में फिलहाल एक्टिव मरीजों की संख्या प्रदेश में सबसे ज्यादा 11,955 है. वहीं मंगलवार को प्रदेशभर से 1,407 मरीजों ने कोरोना को मात दी है. बता दें कि पिछले 24 घंटों में कोरोना से पूरे प्रदेश में 3 मरीजों ने दम तोड़ दिया है. हरियाणा में अभी तक कोरोना से 10 हजार 80 लोगों की मौत हुई है.

इसके अलावा हरियाणा में अब तक 1 करोड़ 50 लाख 71 हजार 594 लोगों के सैंपल लिए गए हैं. हरियाणा का रिकवरी रेट 95.42 फीसदी है. प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन भी प्रभावी ढंग से चल रही है. प्रदेश में लोगों को कुल 3 करोड़ 72 लाख 87 हजार 127 कोरोना वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है. मंगलवार को पहली डोज 1 लाख 12 हजार 786 लोगों को लगी है. वहीं दूसरी डोज 1 लाख 8 हजार 141 लोगों को लगी हैं.

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

चंड़ीगढ के निजी स्कूल की 50 छात्राओं की फोटो वायरल मामले में आरोपी को मिली जमानत

Voice of Panipat

INDIAN RAILWAY ने किया बड़ा फैसला, जनरल डिब्बो को AC में बदलेगा रेलवे

Voice of Panipat

प्राइवेट बस ने बाईक सवार को मारी टक्कर, पढिए पूरी खबर.

Voice of Panipat