December 1, 2025
Voice Of Panipat
ACCIDENTBig Breaking NewsPanipatPANIPAT NEWS

PANIPAT में बड़ा हा*दसा, टैंकर के नीचे दबे बाप-बेटा, हुई मौत

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह)- हरियाणा के पानीपत जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाप-बेटे की मौत हो गई। हादसा गांव सिवाह के पास चौटाला रोड पर गौशाला के नजदीक हुआ। यहां एक तेल का टैंकरपलट गया। टैंकर के पलटने से वहां से गुजर रहे बाइक सवार दो समेत कुल छह लोग उसके नीचे दब गए।

हादसे के तुरंत बाद मौके पर राहगीर इकट्‌ठा हो गए। उन्होंने बचाव कार्य शुरू किया। बचाव कार्य में तीन महिलाओं समेत चार को तुरंत निकाल लिया गया। जिन्हें उपचार के लिए तुरंत सिवाह स्थित एक निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां तीन उपचाराधीन है। एक महिला की हालत गंभीर होते देख उसे सिविल अस्पताल ले जाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे रोहतक पीजीआई के लिए रेफर कर दिया।

इसके बाद टैंकर के नीचे दबे पिता-पुत्र को निकालने के प्रयास किए गए। प्रयासों के दौरान पहले पिता को आसानी से निकाला गया, जिसे तुरंत सिविल अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे में पिता की दोनों टांगे कट गई थी।

वहीं, टैंकर के पहिए नीचे दबे बच्चे को निकालने में कड़ी मश्कत करनी पड़नी। काफी मश्कत के बाद बच्चे को कैंटर के नीचे से बाहर निकाला गया। उसे भी इलाज के लिए सिविल अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। हादसे में तीन महिलाओं समेत कुल चार घायल हैं।

हादसे में मृतक पिता-पुत्र की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस के अनुसार बेटे की उम्र करीब 8 साल है। पिता की उम्र करीब 34 साल है। पंजाब नंबर की बाइक पर सवार थे, जिसका नंबर PB06BA0668 है।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

PANIPAT-टोल प्लाजा पर बस रोकने पर लगेगा जुर्माना

Voice of Panipat

PANIPAT:- मंथली न देने पर की थी मारपीट, आरोपी को लिया 2 दिन कि रिमांड पर

Voice of Panipat

PANIPAT:- महिला की अश्लील वीडियों बनाकर वायरल करने मामले में वांछित आरोपी गिरफ्तार, 5 हजार रूपये का इनाम रखा था पुलिस ने

Voice of Panipat