25.9 C
Panipat
July 31, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryana News

अब बिजली बिल का इस तरह से भुगतान करने पर मिलेगा 2100 रूपए का इनाम

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा)- अब बिजली बिल का भुगतान इस तरह से करने पर मिलेगा 2100 रूपए का फायद। बता दें कि डिजिटल तरीके से भुगतान के विजन को आगे बढ़ाते हुए उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम ने ग्रामीण बिजली उपभोक्ताओं को राहत प्रदान करने का निर्णय लिया है। अब ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली बिलों का डिजिटल माध्यम से भुगतान करने वाले उपभोक्ताओं को प्रोत्साहन राशि मिलेगी। उपभोक्ता बिजली बिलों का डिजिटल भुगतान अपने डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल, वॉलेट एप्लिकेशन जैसे paytm, Amazon के माध्यम से कर सकते हैं।

बता दें कि पहली बार डिजिटल तरीके से भुगतान करने वाले उपभोक्ताओं को 20 रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के अधीक्षक अभियंता विनय बरनवाल ने बताया कि उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम ने ग्रामीण क्षेत्र में बिजली बिलों के डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने की दिशा में प्रोत्साहन राशि देने का फैसला लिया है। अधीक्षक अभियंता विनय बरनवाल ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में 2 हजार रुपए तक प्रति लेनदेन मूल्य का 0.5 % प्रोत्साहन में न्यूनतम 1 रुपए व अधिकतम 10 रुपए प्रति लेनदेन दिए जाएंगे. यदि उपभोक्ता ग्रामीण क्षेत्र में लगातार 6 बिलों का भुगतान डिजिटल तरीके से करता है तो उसे 50 रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।

कोई भी गांव जहां प्राप्ति और डिजिटल भुगतान दोनों 90 फीसदी से अधिक होगा ,उस पंचायत को 2 लाख रुपए की सम्मान राशि प्रदान की जाएगी। यह राशि पंचायत गांव में विकास कार्यों में इस्तेमाल कर सकेंगी. प्रोत्साहन राशि केवल उन्हीं ग्रामीण उपभोक्ताओं को दी जाएगी, जिन्होंने अपने पिछले बिजली बिलों का भुगतान भी डिजिटल माध्यम से किया होगा. ऐसे प्रत्येक पात्र चयनित उपभोक्ता को प्रोत्साहन के रूप में 2100 रुपए की धनराशि दी जाएगी।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

हरियाणा में 10वीं-12वीं के कब आएंगे नतीजे, सामने आई ये तारीख

Voice of Panipat

ASI को मारी टक्कर, इलाज के दौरान हुई मौत

Voice of Panipat

खुदाई करके पाइपलाइन से चुराते थे कच्चा डीजल, पुलिस के हाथ लगे 3 चोर

Voice of Panipat