29 C
Panipat
August 29, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana News

दुष्कर्म पीडिता ने पुलिस के आगे रखी ये मांग, या तो आरोपित से कराएं शादी, नहीं तो..

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा)- हिसार शहर में एक अजीब ही मामला सामने आया है। जहां कि रहने वाली एक युवती ने पुलिस को शिकायत दी में बताया कि उसके पड़ोसी ने शादी का झांसा देकर तीन साल तक उसके साथ दुष्कर्म किया है। लेकिन अब आरोपित शादी करने से मुकर रहा है, या तो आरोपित के साथ उसकी शादी करवाई जाए नहीं तो वह आत्महत्या करेगी और उसका ज़िम्मेदार उसके साथ दुष्‍कर्म करने वाला होगा।

अब आपको पूरा मामला विस्तार से बताते हैं। हिसार की महिला थाना पुलिस ने इस मामले में फिलहाल शिकायत के आधार पर आरोपित के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज किया है। केस दर्ज होने के बाद भी आरोपित पीड़िता से शादी करता है या नहीं, ये कुछ दिन बाद पता लग सकेगा। शहर के एरिया की 24 वर्षीय युवती के अनुसार आरोपित साहिल उसके पड़ोस में ही रहता है। उसके साथ 2018 में उसकी दोस्ती हुई थी। दोस्‍ती धीरे धीरे आगे बढ़ी और रिश्‍ता गहराता गया। दोस्ती के बाद वह उसके साथ घर बसाने के सपने दिखाने लगा और कहता था कि वह जल्द ही उसके साथ शादी कर लेगा। पीड़िता के अनुसार वह भी उसकी बातों में आ गई और उसके जाल में फंस गई।

युवती ने बताया कि आरोपित साहिल कभी टूर के नाम पर तो कभी पार्टी के नाम पर उसे शहर में नई जगहों पर घुमाने के लिए लेकर जाता और उसका शारीरिक शोषण करता। जब वह उससे शादी के लिए कहती तो वह यह कहकर टाल देता कि अभी क्या जल्दी है, कुछ दिनों बाद कर लेंगे शादी। पीड़िता के अनुसार आरोपित बीते तीन साल से इसी तरह से झांसे में रखकर उसके साथ दुष्कर्म करता आ रहा है और अब शादी करने से मना कर दिया है। पुलिस हैरान है क्‍योंकि अकसर दुष्‍कर्म के ज्‍यादातर मामलों में पीडि़ता आरोपित के खिलाफ कार्रवाई चाहती है। मगर यह पीडि़ता आरोपित से शादी करना चाहती है।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

जीटी रोड रेस्ट हाउस के पीछे व विर्क नगर मे काटी जा रही अवैध कॉलोनी

Voice of Panipat

पानीपत में चोरी का पहला आरोपी पकड़ा गया, तो उसने दुसरे आरोपी की भी खोल दी पोल, पुलिस ने दूसरे आरोपी को धर दबोचा

Voice of Panipat

DELHI में PM मोदी से CM मनोहर लाल ने की मुलाकात, किसानों को लेकर कही ये बात

Voice of Panipat