वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह)- सीआईए-वन प्रभारी इंस्पेक्टर राजपाल सिंह ने बताया बुधवार को सीआईए-वन पुलिस की एक टीम गश्त के दौरान डाहर टोल प्लाजा के पास मौजूद थी। टीम को गुप्त सूचना मिली कि संदिग्ध किस्म के दो युवक एक बाइक पर सवार होकर इसराना अड्डे पर किसी अपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे है। पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर दंबिस दे बाइक सहित दोनो आरोपित युवको को काबू कर गहनता से पुछताछ की तो आरोपितो ने करीब 10 दिन पहले उक्त बाइक पर सवार होकर गांव बाध के पास एक युवक से फोन झपटने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। पकड़े गए आरोपितो की पहचान सागर पुत्र सुरेंद्र निवासी सरढाना व राजेश पुत्र कृष्ण निवासी माहरा सोनीपत के रूप में हुई।
फोन झपटमारी की उक्त वारदात बारे थाना इसराना में विशाल पुत्र अशोक निवासी बांध की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है। विशाल ने 11दिसम्बर को थाना इसराना पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि वह लक्ष्मी नारायण की दुकान पर फ्रिज व वाशिंग मशीन रिपेयर का काम सिख रहा है। साय करीब साढ़े 6बजे वह दुकान से गांव में जा रहा था तो रास्ते में गांव से पहले जंगल के पास पहुंचने पर पिछे से एक बाइक पर दो अज्ञात युवक सवार होकर आए और झपट्टा मार उसका फोन छिनकर ले गए। इंस्पेक्टर राजपाल सिंह ने बताया झपटा गया उक्त मोबाइक फोन व वारदात में प्रयोग की बाइक गिरफ्तार आरोपित सागर व राजेश के कब्जे से बरामद कर दोनो आरोपितों को आज माननीय न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।
TEAM VOICE OF PANIPAT