36.8 C
Panipat
May 8, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryana NewsLatest NewsPANIPAT NEWS

Panipat होगा जाम मुक्त, एलीवेटिड हाईवे पर खुलेंगे दो एन्ट्री एग्जिट प्वाईंट और..

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- शहर को जाम मुक्त करने की दिशा में यह कारगर साबित होगा, जिसके लिए जिला प्रशासन समेत शहरी विधायक प्रयास कर रहे थे। शहर के एलिवेटेड हाईवे पर एंट्री और एग्जिट प्वाइंट अर्थात दो कट बनाने की मंजूरी मिली है। ये कट हनु स्वीट्स और मलिक पेट्रोल पंप, खादी आश्रम के पास खुलवाए जाएंगे। इसके अलावा जीटी रोड के साथ लगाई गई ग्रिल की ऊंचाई बढ़ाने का भी निर्णय लिया गया है। सर्विस लेन पर बने नालों को भी दुकानों से सटाकर दोबारा बनाए जाने के निर्देश दिए गए हैं ताकि सड़क चौड़ी की जा सके।

वीरवार को चण्डीगढ़ में लोक निर्माण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी की अध्यक्षता में हुई भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों की बैठक में निर्णय लिया गया कि पानीपत में एलीवेटिड हाईवे पर एन्ट्री और एग्जिट प्वाईंट दिए जाएंगे। इस बैठक में डीसी सुशील सारवान के अलावा एसपी शशांक कुमार सावन और विशेष तौर पर आमंत्रित सदस्य के रूप में पानीपत शहरी विधायक प्रमोद विज को भी आमंत्रित किया गया था।

डीसी सुशील सारवान ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बैठक में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के क्षेत्रीय अधिकारी और परियोजना निदेशक भी उपस्थित थे। शहर को जाम मुक्त करने की दिशा में बहुत बड़ी सफलता मिली है। लोक निर्माण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि एलीवेटिड हाईवे पर एन्ट्री और एग्जिट प्वाईंट दिए जाएंगे अर्थात इसमें दो कट होंगे। यही नही बैठक में ग्रील की ऊंचाई बढ़ाने पर भी निर्णय लिया गया है। सर्विस लेन पर बने नालों को भी दुकानों से सटाकर दोबारा बनाया जाएगा ताकि सडक़े चौड़ी हो सकें।
उन्होंने बताया कि बैठक में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण से जुड़े अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की गई जिस पर एनएचएआई के अधिकारियों ने इनकी फिजिबलिटी चैक करवाकर इनकी रिपोर्ट तैयार करवाने का आश्वासन दिया है। यह शहर के लिए बहुत जरूरी मुद्दे थे जिनमें सफलता हासिल हुई है।

इस बैठक में उपायुक्त सुशील सारवान, एसपी शशांक कुमार सावन, शहरी विधायक प्रमोद विज, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के क्षेत्रीय अधिकारी और परियोजना निदेशक भी मौजूद रहे। उपायुक्त ने बताया कि बैठक में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण से जुड़े अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की गई। जिस पर इनकी फिजिबलिटी चेक करवाकर रिपोर्ट तैयार करवाने का आश्वासन दिया गया है। यह शहर के लिए बहुत जरूरी था।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

NGT के दायरे में अब हरियाणा के होटल और रेस्‍टोरेंट, ये नियम लागू, गाइडलाइन भी जारी

Voice of Panipat

HARYANA:- हैप्पी कार्ड से सफर करने वाले जरूर पढ़े ये खबर, वरना देना होगा किराया

Voice of Panipat

सीटीईटी Result से जुड़ी बड़ी खबर, जानें इस वीक या फिर अगले सप्ताह आएगा परिणाम

Voice of Panipat