29.1 C
Panipat
July 29, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsPanipatPANIPAT NEWS

PANIPAT में 13 दिसंबर को हड़ताल पर रहेंगे सरकारी अस्पताल के डॉक्टर, मरीजों की बढ़ेगी परेशानी

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह)- 13 दिसंबर को पानीपत में सिविल अस्पताल में डॉक्टर हड़ताल पर रहेंगे। हरियाणा सिविल मेडिकल सर्विस एसोसिएशन ने हड़ताल की घोषणा कर रखी है। एसोसिएशन ने स्पष्ट किया कि अगर सरकार ने 13 दिसंबर को मांगों को पूरा नहीं किया तो 14 दिसंबर से सभी आपातकालीन सेवाएं बंद रहेंगी। इसके लिए एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने वार्ड के हड़ताल संबंधित बैनर भी लगा दिया। इससे पहले मांगों को लेकर 23 नवंबर को डीसी के माध्यम से सीएम ने नाम ज्ञापन सौंप चुकी है।

एचसीएमएसए के प्रदेश महासचिव डा. विरेंद्र ढांडा व जिला अध्यक्ष डा. राजीव मान ने बताया कि चिकित्सकों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। अन्य राज्यों की तर्ज पर चार के लिए पहली, नौ के लिए दूसरी, 13 के लिए तीसरी और 20 के लिए चौथी सुनिश्चित कैरियर प्रयोन्नयन (एसीपी) की मांग की गई थी। साथ ही स्पेशलिस्ट डाक्टरों की संख्या जाए, सरकारी डाक्टरों को पीजी के लिए दाखिलें के लिए 40 प्रतिशत कोटा मिला चाहिए, ताकि डाक्टर पीजी कर सके। इस अवसर पर डा. केतन भारद्वाज, डा. कविता, डा. रितू व डा. राघवेंद्र मौजूद रहे। एचसीएमएसए के प्रदेश महासचिव डा. विरेंद्र ढांडा ने जागरण से बातचीत में बताया कि जिलाभर में 60 डाक्टर हैं। जिसमें 30 डाक्टर पानीपत सिविल अस्पताल में हैं। सभी डाक्टर हड़ताल पर रहेंगे।

अस्पतालों में हड़ताल के कारण मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। लेकिन डाक्टर अपनी मांगों को मनवाने के लिए हड़ताल पर जा रहे है। हरियाणा सिविल मेडिकल सर्विस एसोसिएशन की सरकार को चेतवानी है कि अगर 13 दिसंबर को उनकी मांगों को नहीं माना गया 14 दिसंबर को सभी आपातकालीन सेवाएं बंद रहेंगी। जिसके मरीजों के परेशानी अधिक बढ़ जाएगी। पहले इस प्रकार हड़ताल से मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा लाइनों में अपनी बारी का इंतजार कर बिना इजाल करवाए घर लौटना पड़ा है।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

15 साल की बेटी की 30 साल के युवा से करवा रहे थे शादी, बाल विवाह निषेध अधिकारी ने रूकवाई शादी

Voice of Panipat

ब्लैक फंगस के लिए केंद्र से मांगें इंजेक्शन- स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज

Voice of Panipat

PANIPAT में इन जगहों पर मिले कोरोना के 10 नए केस

Voice of Panipat