26 C
Panipat
July 31, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimePanipatPanipat CrimePANIPAT NEWS

खनन विभाग के मुख्य लेखाकार को 50 हजार की रिश्वत लेते किया काबू

वायस ऑफ पानपीत (कुलवन्त सिंह)- विजिलेंस टीम ने बुधवार को खनन विभाग के मुख्य लेखाकार को पचास हजार की रिश्वत के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। विजिलेंस को इसकी शिकायत काबड़ी रोड के रेत और मिट्टी का काम करने वाले ठेकेदार फूल कुमार ने की थी। शिकायत पर विजिलेंस ने टीम गठित की और ड्यूटी मजिस्ट्रेट के साथ मौके पर शिकायतकर्ता को बुलाकर छापामारी की। इस दौरान मुख्य लेखाकार को मौके से रिश्वत के रुपयों के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।

ठेकेदार का आरोप था कि अधिकारी उनसे परमिट देने और उनकी गाड़ियों को छुड़वाने के लिए अक्सर रुपयों की मांग कर रहा था। इसके लिए उस पर कई बार दबाव भी बनवाया गया। पैसे न देने की एवज में उसकी गाड़ियों को इंपाउंड तक करवा दिया जाता था। काबड़ी रोड निवासी फूल कुमार ने बताया कि उसका रेत और मिट्टी बिक्री का काम है। इसमें उसके कई वाहन चलते हैं, जिसमें से कुछ डंपर भी हैं। इस काम के लिए उसने खनन विभाग में परमिट हेतु आवेदन किया था। मुख्य लेखाकर दीपक जोशी जानबूझकर उसके परमिट के काम को लेट कर रहा था। इसकी एवज में वह उससे रुपयों की मांग कर रहा था। जिसकी शिकायत उन्होंने विजिलेंस पानीपत के डीएसपी नरेंद्र कुमार को दी।

डीएसपी विजिलेंस ने टीम तैयार कर डीसी पानीपत से ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मांग की। जिस पर समाज कल्याण अधिकारी रविंद्र हुड्डा को बतौर ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया। टीम ने सुनियोजित तरीके से ठेकेदार को मुख्य लेखाकार के पास भेजा। जैसे ही ठेकेदार ने मुख्य लेखाकार दीपक जोशी के रुपये दिए तुंरत ही विजिलेंस ने मुख्य लेखाकार को गिरफ्तार कर लिया। खनन विभाग के मुख्य लेखाकार दीपक जोशी को पचास हजार की रिश्वत के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। इसकी एक शिकायत मिली थी। जिस पर कार्रवाई करते हुए मुख्य लेखाकार को रुपयों समेत पकड़ा है। मुख्य लेखाकार पर परमिट न देने और गाड़ियों को पकड़वाने और उनको छुड़वाने के नाम पर पैसे लेने का आरोप लगाया गया था। जिस पर विजिलेंस एक्ट के अनुसार कार्रवाई की गई नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

हरियाणा के पूर्व MLA के घर आज तिसरे दिन भी ED की रेड

Voice of Panipat

बिजली के कड़कने से युवक सहमा वहीं तोड़ा दम, आप भी जान ले मौसम का हाल

Voice of Panipat

2 साल की बच्ची को बंधक बनाकर किया प्रताड़ित, मिले चोट के निशान, केस दर्ज

Voice of Panipat