25.9 C
Panipat
July 31, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsPANIPAT NEWS

DELHI सरकार ने बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए किये निर्देश जारी, पढ़िए लिस्ट

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा)- वायु प्रदूषण के कारण हालात लगातार चिंताजनक बने हुए हैं। इस वायु प्रदूषण को देखते हुए दिल्‍ली सरकार ने अपने सरकारी दफ्तरों और स्‍कूलों को फिलहाल बंद किया हुआ है। कमीशन फार एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (CAQM) ने मंगलवार देर रात निर्देशों की लिस्ट जारी कर कहा कि अगले आदेश तक के लिए पब्लिक और प्राइवेट स्कूलों, कालेजों व शिक्षण संस्थानों को बंद कर दिया जाए। निर्देशों के मुताबिक दिल्ली में सभी ट्रकों के प्रवेश पर 21 नवंबर तक रोक लगा दिया है। CAQM ने 21 नवंबर तक एनसीआर में रेलवे, मेट्रो, एयरपोर्ट और राष्ट्रीय सुरक्षा को छोड़ सभी निर्माण कार्य पर रोक लगा दी है।

17 नवंबर की सुबह 8 बजे ही विभिन्‍न इलाकों में एक्‍यूआई का स्‍तर गंभीर रिकार्ड किया गया है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक दिल्‍ली के आनंद विहार में 460, वजीरपुर 448, जहांगीरपुरी में 448, अलीपुर में 426, नरेला में 466, रोहिणी में 410, बवाना में 350, हरियाणा के फरीदाबाद में 419, चरखी दादरी 436, हिसार में 261, कुरुक्षेत्र 200 रिकार्ड किया गया है। इसी तरह से उत्‍तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के वसुंधरा में 461, लोनी में 503, ग्रेटर नोयडा के नालेज पार्क-3 में 461, नालेज पार्क-5 में 653, बागपत में 355, मेरठ में 429, मुरादाबाद में 365, लखनऊ में 264 और कानपुर में 201 रिकार्ड किया गया है। बिहार के पटना में सुबह एक्‍‍यूआई का स्‍तर 230 रिकार्ड किया गया।

हालांकि मंगलवार को सीएक्‍यूएम के साथ हुई बैठक में दिल्‍ली की तरफ से कहा गया था कि लाकडाउन तब तक कामयाब नहीं है जब तक कि ये पूरे एनसीआर में एक सामान रूप से लागू नहीं होता है। दिल्‍ली के मंत्री गोपाल राय का कहना है कि सभी निजी आफिसों को भी वर्क फ्राम होम के निर्देश दिए जाने चाहिए।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

Panipat में जुआ खेलते 3 आरोपी गिरफ्तार, 3600 रूपए की नगदी बरामद

Voice of Panipat

1 April से इन नंबरों पर नहीं चलेगा UPI…Google Pay, PhonePe, Paytm के लिए बदले नियम

Voice of Panipat

नवंबर में 10 दिन रहने वाले हैं बैक बंद , जरुरी काम जल्द करे खत्म

Voice of Panipat