December 4, 2024
Voice Of Panipat
BollywoodEntertainment

आश्रम-3 मूवी का नाम बदलने को लेकर हुआ बवाल, हुई तोड़फोड़

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा)- ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म एमएक्स प्लेयर पर बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल की चर्चित वेब सीरीज ‘आश्रम’ को लेकर विवाद अभी खत्म नहीं हुआ है। सीजन 1 और 2 की अपार सफलता के बाद अब निर्देशक प्रकाश झा वेब सीरीज के तीसरे सीजन की तैयारी में जुट गए हैं। इस बीच भोपाल में लगाए गए सेट में रविवार को कुछ उपद्रवियों ने सेट में तोड़फोड़ की और प्रकाश झा पर स्याही भी फेंकी गई। भोपाल के डीआईजी ने बताया कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है।

बॉबी देओल की ‘आश्रम’ वेब सीरीज शुरू से ही विवादों में रही है, हालांकि उसकी सफलता के पीछे भी कही ना कहीं कंट्रोवर्सी भी एक वजह रही। रविवार को हुई तोड़फोड़ की पुष्टि करते हुए भोपाल के डीआईजी इरशाद वली ने कहा, ‘सभी उपद्रवियों को परिसर से खदेड़ दिया गया है और कोई भी गंभीर रूप से घायल नहीं है, हालांकि कुछ वाहन क्षतिग्रस्त हो गए हैं।’

साथ ही मीडिया में छपी खबरों के मुताबिक उपद्रवियों ने ‘आश्रम’ के निर्माता एवं निर्देशक प्रकाश झा पर हिंदुओं को गलत तरीके से चित्रित करने का आरोप लगाते हुए स्याही भी फेंकी गई। सोशल मीडिया पर हमले की कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं, जिसमें क्षतिग्रस्त वाहन और बिखरे सामानों को देखा जा सकता है। पथराव में कई वाहनों के शीशे भी टूटे हैं। इस घटना के बीच बजरंग दल वालों का हाथ बताया जा रहा है। वहीं जानकारी के मुताबिक हमलावरों ने वेब सीरीज की शूटिंग नहीं होने देने की धमकी भी दी है। भोपाल दक्षिण के पुलिस अधीक्षक साई कृष्ण थोटा ने बताया कि ‘आश्रम 3’ की शूटिंग अरेरा हिल्स स्थित पुरानी जेल में हो रही थी, उसी दौरान रविवार शाम बजरंग दल के लोगों ने मौके पर पहुंच तोड़फोड़ की। साई कृष्ण के मुताबिक बजरंग दल ने वेबसीरीज के नाम को लेकर आपत्ति जताई है। उनका कहना है कि इस वेब सीरीज का नाम हिन्दू धर्म के लिए ठीक नहीं है, क्योंकि इसमें वे अश्लील दृश्यों का फिल्मांकन कर रहे हैं। मामले में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

इस मामले पर बजरंग दल की तरफ से भी बयान सामने आया है। बजरंग दल के नेता सुशील सुदेले ने कहा, हम चाहते हैं कि यहां फिल्म उद्योग को बढ़ावा दिया जाए। लेकिन इस जमीन का इस्तेमाल हिंदू समाज को अपमानित करने के लिए नहीं किया जाना चाहिए। पहले ही सीरीज में दिखाया गया था कि आश्रम के अंदर महिलाओं का शोषण होता है, क्या ऐसा है? हमने आज यहां विरोध प्रदर्शन कर सिर्फ चेतावनी दी है। प्रकाश राज ने कहा है कि वह शो का टाइटल बदलने के लिए बातचीत कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि शो का नाम ‘आश्रम’ से बदलना होगा या यहां भोपाल में नहीं फिल्माया जाएगा।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

अर्जुन कपूर ने बहन अंशुला के नाम का टैटू गुदवाया, फोटो के साथ लिखा इमोशनल कर देने वाला मैसेज

Voice of Panipat

एक वीडियो ने बदली ‘बचपन के प्यार’ वाले लड़के की जिंदगी, बादशाह के साथ गाना रीलीज

Voice of Panipat

नेहा कक्कड़ का कृष्णा अभिषेक ने उडाया मजाक, पढिए पूरी खबर.

Voice of Panipat