31.3 C
Panipat
October 20, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryanaHaryana CrimeHaryana NewsPanipat Crime

पोस्टमैन की हत्या का हुआ खुलासा, पढ़िए किसने की थी हत्या

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह)- मामला कुछ दिन पहले का है। जहां एक पोस्टमैन की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी। वहीं इस हत्या ने एक नया मोड़ लिया है जहां मौत का खुलासा हुआ है। आपको बता दें कि पोस्टमैन गौरव की हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि उसके दोस्त नीरज ने अपने जीजा और दो साथियों के साथ मिलकर की थी। हत्या की वजह गौरव द्वारा नीरज की मां को थप्पड़ मारना बताया जा रहा है। आरोपी नीरज के जीजा रविंद्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अब मुख्य आरोपी और उसके दोनों दोस्तों की तलाश कर रही है।

पोस्टमैन गौरव की चार गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी। गौरव की हत्या के पीछे 6 माह पहले हुआ एक मामूली विवाद सामने आया है। पुलिस ने दो दिन में ही हत्या के मामले का खुलासा कर दिया है। मुंबई में पोस्टमैन गौरव कुछ दिन पहले ही अपने भाई की शादी में शामिल होने घर आया था। पुलिस के मुताबिक गौरव के पिता ने यादव नगर में भी मकान बनाया हुआ है, जिसकी वजह से उसका वहां पर आना-जाना लगा रहता था। इसी बीच उसकी दोस्ती यादव नगर में रहने वाले नीरज नामक शख्स से हो गई। 

छह माह पहले सट्टा खेलने को लेकर हुए विवाद में नीरज व गौरव के बीच कहासुनी हो गई थी। इस दौरान बीचबचाव करने आई नीरज की मां को गौरव ने थप्पड़ जड़ दिया था। तभी से गौरव, नीरज के निशाने पर था।   मां को थप्पड़ मारने से नाराज नीरज इस इंतजार में था कि गौरव कब अवकाश पर आता है। भाई की शादी में आने की जानकारी नीरज को मिल गई थी, तभी से उसने हत्या का प्लान तैयार कर लिया था। आरोपी नीरज ने अपने दो दोस्तों व जीजा रविंद्र को बुला लिया। 19 अक्तूबर की शाम को जब गौरव यादव नगर से पैदल घर जाने के लिए निकला तो आरोपियों ने चार गोलियां मारकर उसकी हत्या कर दी। 

वारदात में तीसरे आरोपी का नाम राजू सामने आया है। पुलिस ने अभी रविंद्र को ही गिरफ्तार किया है, जबकि मुख्य आरोपी सहित तीनों फरार चल रहे हैं। आरोपी हत्या करने के लिए स्कूटी और बाइक पर सवार होकर आए थे। स्कूटी पर जीजा-साला और दूसरी बाइक पर नीरज के दोस्त थे। पुलिस ने स्कूटी को बरामद कर लिया है। फिलहाल पुलिस बाकी आरोपियों की तालाश कर रही है।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

सोनिया गांधी ने चीन हमले में मारे गए बिहार रेजीमेंट के सैनिकों की शहादत को किया याद, केंद्र सरकार पर उठाए सवाल

Voice of Panipat

निगम चुनाव को निष्पक्ष करवाने के लिए पहुंचे आईजी पानीपत, दिए निर्देश

Voice of Panipat

PANIPAT:- फोन चोरी कर खाते से ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करने वाला आरोपी काबू, मोबाइल फोन व 40 हजार रूपए बरामद

Voice of Panipat