September 1, 2025
Voice Of Panipat
India NewsIndia-PoliticsPolitics

51 साल के हुए राहुल गांधी, ‘सेवा दिवस’ के रूप में जन्मदिन मना रही है कांग्रेस

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा):- कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आज 51 साल के हो गए हैं. राहुल ने कोरोना महामारी के कारण पैदा हुए हालात के मद्देनजर इस साल जन्मदिन नहीं मनाने का फैसला किया है. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वे 19 जून को उनके जन्मदिन के मौके पर किसी तरह के जश्न का आयोजन नहीं करें. कोई होर्डिंग या पोस्टर न लगाएं, बल्कि अपने पास उपलब्ध संसाधन का इस्तेमाल जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए करें.

संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने प्रदेश कांग्रेस कमेटियों, पार्टी के विभिन्न संगठनों को पत्र लिखकर राहुल गांधी की इस भावना से उन्हें अवगत करा दिया है. पार्टी ने प्रदेश कांग्रेस कमेटियों से कहा कि वे राहुल गांधी के जन्मदिन पर जरूरतमंद लोगों के बीच राशन, मेडिकल किट, मास्क और सैनेटाइजर बांटेंगे. वहीं भारतीय युवा कांग्रेस ने कहा कि वह राहुल गांधी के जन्मदिन पर कोरोना प्रभावित लोगों की मदद करेगी, जरूरतमंदों को राशन मुहैया कराएगी और आम लोगों को टीका लगवाने में मदद करेगी.

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

पूर्व MLA धर्मसिंह छौक्कर को Supreme Court ने दिया सरेंडर करने के निर्देश

Voice of Panipat

LPG से लेकर क्रेडिट कार्ड तक 1 सिंतबर से होगे 6 बड़े बदलाव, जेब पर पड़ेगा सीधा असर

Voice of Panipat

Haryana पुलिस में बड़ा फेरबदल, 4 साल बाद बदले गए CID चीफ

Voice of Panipat