वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा):- हरियाणा में हाकी की धरती माने जाने वाले शाहाबाद की तीन बेटियां ओलंपिक में अपने जौहर दिखाएंगी। तीनों महिला हाकी खिलाड़ी जापान की धरती पर दम दिखाने को तैयार हैं। 24 जुलाई से पांच अगस्त तक जापान के टोक्यो में होने वाले ओलंपिक खेलों में भारतीय महिला हाकी टीम में शाहाबाद की तीन बेटियां रानी रामपाल, नवजोत कौर व नवनीत कौर शामिल की गई हैं। ओलंपिक खेलों में यह लगातार दूसरी बार होगा कि शाहाबाद की रानी रामपाल टीम की कप्तानी करेंगी। ओलंपिक के लिए भारतीय महिला हाकी टीम की घोषणा हो गई है।
कप्तान रानी रामपाल ने कहा कि इस समय पूरी टीम का ध्यान ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने पर केंद्रित है। ओलंपिक में बेहतर प्रदर्शन के लिए टीम की सभी खिलाड़ी अभ्यास के दौरान पसीना बहा रही हैं। रानी रामपाल ने कहा कि कोविड के दौरान भी टीम नियमों व अनुशासन में रहकर लगातार अभ्यास कर रही हैं। उन्होंने कहा कि पिछले साल कोविड के कारण ओलंपिक खेल रद हो गये थे। ऐसे में टीम ने इस पूरे साल का भरपूर फायदा उठाते हुए अभ्यास में जमकर पसीना बहाया है। उन्होंने कहा कि उनका यह पसीना व्यर्थ नहीं जाएगा और निश्चित तौर पर भारतीय टीम सोना जीतकर लौटेगी।
TEAM VOICE OF PANIPAT