September 4, 2025
Voice Of Panipat
HaryanaUncategorized

युवक के शव को नहर से निकालते समय फिसलकर गिरा SI (एसआई), हुई मौत

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा):- हिसार से लापता युवक के नहर में मिले शव को निकालते समय एसआई फिसल कर नहर में बह गया, जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक एसआई 56 वर्षीय सुशील कुमार हिसार में कार्यरत थे। डीएसपी बिरम सिंह ने बताया कि एसआई सुशील कुमार व हेड कांस्टेबल चंद्रभान हिसार सिविल थाना एरिया से दो दिन से लापता युवक अशोक कुमार की तलाश के लिए यहां आए थे।

जब वे बलियावाला हेड पर उसकी तलाश कर रहे थे तो वहां पर अशोक कुमार की सेंट्रो कार खड़ी मिली थी। वे वहां पर बेलदारों को अपना नंबर देकर चले गए तो रास्ते में उन्हें सूचना मिली कि अशोक का शव नहर में दिखा है। इस पर वे तुरंत वापस आए व शव को नहर से निकालने का प्रयास करने लगे तो फिसल गए।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

पानीपत के सागर जागलान अमेरिकी पहलवान को हरा बने विश्व चैंपियन

Voice of Panipat

दिल्ली से आई बड़ी खबर, पानीपत से कश्मीरी गेट बस अड्डे के लिए बसें शुरू

Voice of Panipat

हरियाणा में स्कूलों को खोलने की चर्चाएं हुई तेज तो शिक्षामंत्री ने कही ये बात

Voice of Panipat