April 19, 2025
Voice Of Panipat
Panipat

जीटी रोड पर 32 किमी के दायरे में बनेंगे सात नए अंडरपास और पांच ओवरब्रिज

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा):- जीटी रोड पर मुरथल से सिवाह के बीच 32 किमी के दायरे में सात नए अंडरपास और और ओवरब्रिज बनेंगे। 70 माइल स्टोन, हथवाला और भापरा रोड के सामने अंडरपास का काम शुरू हो चुका है, अन्य चार जगहों पर इसे शुरू होना है। यही हाल पांच ओवरब्रिज का है। मुरथल की ओर से इनका काम शुरू किया गया है। चार से पांच माह में इनके तैयार होने की संभावना है। वेलपुन की सहयोगी जैक्सन कंपनी यह काम कर रही है। अगले जनवरी से जीटी रोड पर ट्रैफिक को दिक्कत नहीं होगी। 

मुरथल टोल प्लाजा से आगे 55.4 व 56.4, गन्नौर में 59.1 और समालखा में 68.9, 69.8, 72.4 और 73.7 किलोमीटरों पर अंडरपास का निर्माण होगा, जबकि 58, 61, 65, 84.6 और 85.7 किलोमीटरों पर ओवरब्रिज का निर्माण होगा। बारिश और मिट्टी जांच की रिपोर्ट नहीं आने से काम की गति अभी कुछ धीमी है।

हथवाला और भापरा रोड, दोनों सर्विस लेन पर मिलते हैं। सर्विस लेन को 7 से 10 मीटर चौड़ा करना है। लेन के दोनों किनारे से बिजली लाइन शिफ्ट होनी है। 48 ट्रांसफार्मर सहित करीब 10 खंभों को हटाने और ट्रेंच बनाकर केबल को अंडर ग्राउंड करने में समय लगेगा। उक्त निर्माण से कस्बे में जाम की समस्या उत्पन्न होगी। दुकानदारों के व्यवसाय प्रभावित होंगे।

उपरोक्त काम दो से तीन माह का है। बारिश के कारण दिक्कत हो रही है। लगातार काम नहीं होता है। रोड चौड़ीकरण का काम भी इसी कंपनी पर है। फिर भी चार से पांच माह के भीतर सभी काम पूरे हो जाएंगे। यातायात की परेशानी को देखते हुए पहले वैकल्पिक रास्ता बनाया जाएगा। फिर काम शुरू होगा। 

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

एक ही कॉलोनी के दो घरों में की चोरी, मोबाइल चुरा कर भागे चोर.

Voice of Panipat

गृह मंत्री अनिल विज से न्याय की आस लेकर प्रदेशभर से उनके आवास पर पहुंचे सैकड़ों फरियादी

Voice of Panipat

कितने दिन में जारी होंगे CBSE COMPARTMENT परीक्षा परिणाम, मिलेगा सब अपडे़ट यहां

Voice of Panipat