26.5 C
Panipat
November 22, 2024
Voice Of Panipat
Panipat

अंसल में फाॅल्ट आने पर सप्लाई बंद कराने सेक्टर-13/17 नहीं जाना पड़ेगा

वायस आफॅ पानीपत(देवेंद्र शर्मा): अंसल सुशांत सिटी परिसर में किसी भी जगह 11 हजार की लाइन में फाॅॅल्ट आया ताे यहां की बिजली सप्लाई बंद करने के लिए इंजीनियरोंं को सेक्टर-13/17 नहीं भागना पड़ेगा।

फाॅल्ट ठीक करने से पहले अंसल की बिजली सप्लाई गेट-2 से ही बंद हो जाएगी, क्योंकि यहां पर सुशांत सिटी रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्ल्यूए) 11 हजार की लाइन में वॉक्यूम सर्किट ब्रेकर (वीसीबी) लगवा दी है। अब यहीं से ही अंसल की बिजली ऑन या ऑफ हो जाएगी।प्रधान सुरेश गुंबर ने कहा कि अंसल परिसर में जब भी फाॅल्ट आता था तो उसे ठीक करने से पहले बिजली सप्लाई बंद करने के लिए सेक्टर-13/17 पावर हाउस के चक्कर काटने पड़ते थे। वहीं बिजली अधिकारियों से भी अप्रूवल मिलने में समय लगता था। गेट से ही सप्लाई ऑन या ऑफ हो सकेगी।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

HARYANA:- पुलिस थाने के नजदीक चल रहे अवैध हुक्का बार पर CM फ्लाइंग ने मारा छापा, बरामद की प्रतिबंधित सामग्री

Voice of Panipat

HARYANA :- 6 साल की जियाना ने शतरंज गेम में रचा इतिहास

Voice of Panipat

कैसे Transfer कर सकते हैं Home Loan, किन बातों का रखना चाहिए ध्यान?

Voice of Panipat