23.3 C
Panipat
September 1, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCovid-19 UpdatedHaryanaPanipat

लापरवाही पाए जाने पर फैक्ट्री मालिकों के खिलाफ होगी FIR- डीसी

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह)

पानीपत:- पानीपत जिले में जिस तरह कई मजदूर शहर छोड़कर यहां से पलायन कर रहे है..उस अब पानीपत की डीसी हेमा शर्मा ने फैक्ट्री मालिकों को एफआईआर की चेतावनी दी है..उन्होने कहा कि पानीपत के किसी उधमी की लेबर कहीं दूसरे जिले में भी पाई जाती है तो सम्बंधित फैक्ट्री मालिक के खिलाफ  मामला दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी…

पानीपत के उद्यमी अपनी लेबर का स्वयं ध्यान रखें, उनकी मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति करना उनकी जिम्मेदारी है…उनके रहने और खाने की व्यवस्था मालिकों को ही करनी होगी…उन्होंने कहा कि लापरवाही पाए जाने पर अधिनियम की धारा 51 के तहत दण्ड देने की कार्यवाही की जाएगी…जिसमें सजा और आर्थिक दण्ड दोनों का प्रावधान है..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

Panipat :- 9 से 11 बजे तक अब अफसर  सुनेंगे जनसमस्याएं 

Voice of Panipat

हिमाचल के चंबा में लैंडस्लाइड 11 लोगों की मौ#त, कई लापता

Voice of Panipat

हरियाणा में jjp को बड़ा झटका, महासचिव श्याम सुंदर सभरवाल ने छोड़ी पार्टी

Voice of Panipat