वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह)
हरियाणा में कोरोना वायरस के एक और मरीज की पुष्टि हुई है..रोहतक पीजीआइ में सोमवार को एक महिला के कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई है…इसकी खबर लगते ही पीजीआइ में अफरा तफरी मच गया गई…जानकारी के मुताबिक महिला पिछले दिनों पानीपत में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए युवक के संपर्क में आई थी..महिला के इसके बाद ट्रेन से भी सफर करने की जानकारी मिली है..पीड़ित महिला नगर की ही एक कॉलोनी की रहने वाली है..पानीपत में पिछले दिनों मिले कोरोना वायरस से संक्रमित युवक से संपर्क में आई थी..महिला युवक के यहां काम करती थी..बताया जा रहा है कि महिला ट्रेन से रोहतक आई थी…इससे प्रशासन में हड़कंप मच गया है
बता दें कि करीब एक सप्ताह पहले पानीपत में इस वायरस से पीडि़त युवक की पुष्टि का पहला मामला सामने आया था..19 साल का युवक इंग्लैंड से पानीपत आया था…उसे जुकाम, बुखार और खांसी की शिकायत थी..यह युवक 15 मार्च को इंग्लैंड से लौटा था…वहीं बताया जा रहा है कि महिला पानीपत में मिले मरीज के बाद भी ट्रेन से सफर करती रही…ऐसे में हो सकता है कि महिला के संपर्क में आने वाले अन्य लोगों को भी दिक्कत हो सकती है…
TEAM VOICE OF PANIPAT