21.9 C
Panipat
October 17, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

पानीपत-हिसार हाइवे पर GPS से टोल वसूली शुरू, 20 किमी तक FREE

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- पानीपत में ग्लोबल सैटेलाइट सिस्टम आधारित ट्रोल सिस्टम लागू हो गया है.. देश में आज से GPS ही टोल वसूली शुरू हो गई है.. हरियाणा में इसका ट्रायल पानीपत-हिसार नेशनल हाईवे 709 पर शुरू किया जा चुका है.. सड़क, परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय ने मंगलवार को इसके बदले हुए नए नियम जारी किए.. इसके मुताबिक, GNSS से लैस प्राइवेट गाड़ियों से नेशनल हाईवे पर रोज 20 किमी की दूरी तक कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा.. वे 20 किमी से ज्यादा जितनी दूरी तय करेंगे, उतनी ही दूरी का टोल वसूला जाएगा.. फायदा उन्हीं गाड़ियों को होगा, जो GNSS से लैस हैं.. इनकी संख्या अभी कम हैं, इसलिए यह व्यवस्था फिलहाल हाइब्रिड मोड पर काम करेगी.. यानी टोल वसूली कैश, फास्टैग और ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रिकग्निशन से भी जारी रहेगी.. फायदा उन्हीं गाड़ियों को होगा, जो GNNS से लैस प्राइवेट गाड़ियों से नेशनल हाईवे पर रोज 20 किमी की दूरी तक कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा.. वे 20 किमी से ज्यादा जितनी दूरी तय करेंगे, उतनी ही दूरी का टोल वसूला जाएगा.. फायदा उन्हीं गाड़ियों को होगा, जो GNSS से लैस हैं.. इनकी संख्या अभी कम हैं, इसलिए यह व्यवस्था फिलहाल हाइब्रिड मोड पर काम करेगी.. यानी टोल वसूली कैश, फास्टैग और ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रिकग्निशन से भी जारी रहेगी..

जीएनएसएस से टोल वसूली के बेंगलुरु- मैसूर हाईवे (NH-275) और पानीपत हिसार (NH 709) पर ट्रायल रन किए गए थे.. इसके अलावा देश में फिलहाल कहीं भी जीएनएसएस के लिए डेडिकेटेड लेन नहीं है.. वाहनों को जीएनएसएस वाला बनाने के लिए ऑन-बोर्ड यूनिट (ओबीयू) या ट्रैकिंग डिवाइस लगवाना होगा..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

HARYANA के 5 जिलों में कड़ाके की ठंड

Voice of Panipat

ठेके से शराब लाने से मना करने पर युवक ने किशोर पर किया वार.

Voice of Panipat

आसाराम को हुई उम्रकैद की सजा, 2 बहनो ने करवाया था दु* ष्कर्म का केस

Voice of Panipat