April 19, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipat

अगस्त में इन बैंकों ने महंगा किया लोन, ग्राहकों को ज्यादा देनी होगी EMI, पढ़िए पूरी खबर

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्य):- पिछले साल लोन की ब्याज दर काफी बढ़ोतरी देखने को मिली है.. इसके पीछे की वजह आरबीआई की ओर से रेपो रेट बढ़ाना था। लेकिन पिछली तीन मॉनेटरी पॉलिसी में केंद्रीय बैंक की ओर से रेपो रेट को स्थिर रखा गया है.. हालांकि, कुछ बैंक द्वारा ब्याज को अभी बढ़ाया जा रहा है.. अगस्त में एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank), आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank), बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) की ओर से MCLR को बढ़ाया गया है.. MCLR वह दर होती है, जिसके आधार पर बैंक कार लोन, होम लोन और पर्सनल लोन की ब्याज दर तय करते हैं..

एचडीएफसी बैंक:- की ओर से कुछ चुनिंदा अवधि के एमसीएलआर में 15 आधार अंक तक की बढ़ोतरी की गई है.. ये नई दरें 7 अगस्त से लागू हो गई हैं.. बैंक द्वारा ओवरनाइट एमसीएलआर को 10 आधार अंक बढ़ाकर 8.35 प्रतिशत कर दिया गया था.. ये पहले 8.25 प्रतिशत था। एक महीने के एमसीएलआर को बढ़ाकर 8.45 प्रतिशत कर दिया गया है.. जो पहले 8.30 प्रतिशत था। वहीं, तीन महीने के एमसीएलआर को 10 आधार अंक बढ़ा दिया गया है। इस कारण ये 8.60 प्रतिशत से बढ़कर 8.70 प्रतिशत हो गया है.. छह महीने के एमसीएलआर को 5 आधार अंक 8.90 प्रतिशत से बढ़ाकर 8.95 प्रतिशत कर दिया गया है.. एक साल का एमसीएलआर को 5 आधार अंक बढ़ाकर 9.10 प्रतिशत कर दिया है..

बैंक ऑफ इंडिया :- बैंक ऑफ इंडिया द्वारा कुछ चुनिंदा अवधि के एमसीएलआर में बढ़ोतरी की गई है.. इस बढ़ोतरी के बाद ओवरनाइट एमसीएलआर 7.95 प्रतिशत, तीन और छह महीने का एमसीएलआर 8.30 प्रतिशत और 8.50 प्रतिशत है.. एक साल एमसीएलआर 8.70 प्रतिशत है..

बैंक ऑफ बड़ौदा:- बैंक ऑफ बड़ौदा की ओर से सभी अवधि के एमसीएलआर में 5 आधार अंक (0.05 प्रतिशत) की बढ़ोतरी की गई है.. ये नई दरें 12 अगस्त, 2023 से लागू हो गई हैं। इस बढ़ोतरी के बाद एक साल का एमसीएलआर 8.00 प्रतिशत हो गया है..

आईसीआईसीआई बैंक :- बैंक की ओर से सभी अवधि एमसीएलआर को 5 आधार अंक बढ़ा दिया गया है.. इस बढ़ोतरी के बाद एक साल का एमसीएलआर 8.40 प्रतिशत, तीन और छह महीने का एमसीएलआर 8.45 प्रतिशत और 8.80 प्रतिशत हो गया है..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

दूसरे युवक को फसाने के लिए रचा ड्रामा, गोली लगने से हुई मौत.

Voice of Panipat

आम जनता पर पडी महंगाई की मार, गैस सिलेंडर हुआ महंगा

Voice of Panipat

‘सूर्य नमस्कार’ अभियान का DAV पुलिस पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने शरीर को निरोग रखने का संदेश देते हुए किया समापन

Voice of Panipat