वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- हिंदू धर्म में करवा चौथ का पर्व बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है.. यह एक महत्वपूर्ण पर्व है.. विशेषकर उत्तर भारत में, जहां यह वैवाहिक जीवन के सुख और समृद्धि के लिए मनाया जाता है..इस दिन, महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र और सुख-समृद्धि के लिए उपवासी रहकर व्रत करती हैं.. रात को चंद्रमा की पूजा करने के बाद ही वे अपने व्रत का पारण करती हैं.. यह पर्व बल्कि पति पत्नी के बीच पर्व को दर्शाता है.. बल्कि यह समाज के रिश्तों के महत्व को भी उजागर करता है.. पंचांग के अनुसार कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि के दिन रखा जाता है.. इस दिन सारी महिलाएं माता करवा की पूजा करती है.. पंचांग के अनुसार इस दिन करवा चौथ के दिन भद्रा का साया लगने जा रहा है तो चलिए ज्यादा देर न करते हुए जानते है कि इस बार करवा 2024 का व्रत कैसे रखा जाएंगा..
*कब रखा जाएगा करवा चौथ का व्रत*
हिन्दू कलंदर के मुताबिक हर वर्ष की कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि के दिन करवा चौथ का व्रत रखा जाता है.. करवा चौथ की शुरुआत 20 अक्टूबर को सुबह 6 बजकर 46 मिनट से आरंभ होगी और 21 सितंबर को सुबह 4 बजकर 16 मिनट पर इसका समापन होगा.. इस मुताबिक 20 अक्टूबर को ये व्रत रखा जाएगा..
*पुजा का शुभ मुहूर्त*
करवा चौथ के दिन पूजा का समय- शाम 5 बजकर 6 मिनट से लेकर शाम 07 बजकर 02 मीनट तक रहेगा..
भद्रा का समय- सुबह 6 बजकर 25 मिनट से लेकर सुबह 6 बजकर 46 मिनट तक
भद्रा सिर्फ 21 मिनट तक रहेगी। इस वजह से पूजा-पाठ पर इसका असर नहीं पड़ेगा..
*चंद्रोदय का समय*
20 अक्टूबर के दिन चंद्रोदय का समय शाम 7 बजकर 54 मिनट पर होगा
TEAM VOICE OF PANIPAT