23.3 C
Panipat
September 1, 2025
Voice Of Panipat
Uncategorized

इस योजना के तहत 3 लाख से ज्यादा घरों के निर्माण को मिली मंजूरी, ऐसे करें आवदेन

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा)- प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत केंद्र सरकार ने शहरी क्षेत्रों में 3 लाख 61 हजार घरों के निर्माण के प्रस्ताव को हरी झंडी दिखा दी है। केंद्र सरकार पीएम आवास योजना के तहत बेघर लोगों को घर बनाकर देती है। इस योजना में उन लोगों को सब्सिडी भी मिलती है जो लोग लोन पर घर या फ्लैट खरीदते हैं। सरकार की केंद्रीय स्वीकृति और निगरानी समिति की 56वीं बैठक में यह फैसला लिया गया।

केंद्रीय स्वीकृति और निगरानी समिति की 56वीं बैठक 23 नवंबर 2021 को नई दिल्ली में आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय में हुई। बैठक की अध्यक्षता आवास और शहरी मंत्रालय के सचिव, दुर्गा शंकर मिश्रा ने की। बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई और कई बड़े फैसले भी लिए गए। इस बैठक में पीएमएवाई-यू के अफोर्डेबल हाउसिंग इन पार्टनरशिप, बेनिफिशरी-लेड कंस्ट्रक्शन, इन-सीटू स्लम रिडेवलपमेंट वर्टिकल के तहत कुल 3 लाख 61 हजार घरों के निर्माण के लिए मंजूरी दी गई। बैठक में सचिव, दुर्गा शंकर मिश्रा ने बिना देरी किए मुद्दों का समाधान करने की बात की ताकि घरों के निर्माण में तेजी लाई जा सके।

अब आपको बताते हैं कि इस योजना का लाभ उठाने के लिये किस प्रकार आवेदन करना होगा- सबसे पहले पीएम आवास योजना ग्रामीण में आवेदन के लिए आप अपने मोबाइल से सरकारी ऐप डाउनलोड कर लॉग इन आईडी बना सकते हैं। अब यह ऐप आपके मोबाइल नंबर पर एक वन टाइम पासवर्ड भेजेगा।  इसकी मदद से लॉगिन करने के बाद आवश्यक जानकारियां दर्ज करें। PMAYजी के तहत घर पाने के लिए आवेदन करने के बाद केंद्र सरकार लाभार्थियों का चुनाव करती है। इसके बाद लाभार्थियों की फाइनल लिस्ट पीएमएवाई जी की वेबसाइट पर डाल दी जाती है। इस तरह आप आवेदन कर सकते हैं।

गौरतलब है कि पीएम आवास योजना का लाभ पहले केवल गरीब वर्ग के लिए था। लेकिन, अब होम लोन की रकम बढ़ाकर मध्यम वर्ग को भी इसका लाभ दिया जा रहा है। पहले PMAY पीएमएवाई में होम लोन की रकम 3 से 6 लाख रुपये तक थी, जिस पर ब्याज पर सब्सिडी दी जाती थी। लेकिन अब इसे बढ़ा कर 8 लाख रुपये कर दिया गया है।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

क्रिकेटर्स ने भी दी स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएँ

Voice of Panipat

Photographer Forced to Spend Hours Photoshopping Lines From Wedding Photos

Voice of Panipat

सुप्रीम कोर्ट ने NEET-JEE परीक्षा कराने को दी हरी झंडी, कहा- साल बर्बाद नहीं कर सकते

Voice of Panipat