वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- सिविल सेवा परीक्षा (civil services exam) 2023 का रिजल्ट आ गया है.. आज संघ लोक सेवा आयोग द्वारा रिजल्ट जारी किया गया है.. लखनऊ के आदित्य श्रीवास्तव (Aditya Srivastava) ने UPSC में टॉप किया है.. UPSC द्वारा सूचने के मुताबिक CSE 2023 में आदित्य श्रीवास्तव(Aditya Srivastava) ने टॉप (AIR 1) किया है.. वहीं, इसके बाद अनिमेष प्रधान ने दूसरा (AIR 2) और डोनुरू अनन्या रेड्डी ने तीसरा (AIR 3) स्थान प्राप्त किया है..
*ये हैं टॉप-10 टॉपर*
रैंक रोल नंबर नाम
1 2629523 आदित्य श्रीवास्तव
2 6312512 अनिमेष प्रधान
3 1013595 डोनुरू अनन्या रेड्डी
4 1903299 पी के सिद्धार्थ रामकुमार
5 6312407 रुहानी
6 0501579 सृष्टि डबास
7 3406060 अनमोल राठौड़
8 1121316 आशीष कुमार
9 6016094 नौशीन
10 2637654 ऐश्वर्यम प्रजापति
*आदित्य श्रीवास्तव ने हासिल की 485 रैंक*
यूपीएससी टॉप करने वाले आदित्य श्रीवास्तव लखनऊ के रहने वाले हैं.. लखनऊ के सिटी मोंटेसरी स्कूल (सीएमएस) से 12वीं तक शिक्षा ग्रहण की है.. साल 2021 में आदित्य ने यूपीएससी UPSC में 485 रैंक हासिल की थी..
TEAM VOICE OF PANIPAT