September 14, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana CrimeHaryana NewsIndia CrimesIndia NewsLatest News

PANIPAT:- पूत बना कपूत, मकान के बटवारे को लेकर मां पर किया हम*ला

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- पानीपत से चौकाने वाली खबर सामने आई है..यहां मकान के बंटवारे को लेकर बेटे ने अपने मां को काट दिया.. मामला है पानीपत जिले के गांव बराना का जहां एक बेटे ने अपनी मां को मकाने के बंटवारे को लेकर लकड़ी काटने वाले मशीन से काट डाला.. जिसके बाद वह गंभीर रुप से घायल हो गई.. घटना के बारे में सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची.. आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है..

सेक्टर 13-17 थाने में दी शिकायत में सलीम ने बताया कि वह बराना गांव का रहने वाला है.. उसका छोटा भाई मौसमी है.. वह अक्सर उससे बिना किसी बात के झगड़ा करता रहता है.. वह उससे कहता है कि उसे अपनी मां राजकली को 30 लाख रुपये देने हैं.. 23 जुलाई की रात करीब साढ़े नौ बजे मौसमी ने फिर झगड़ा किया.. इस झगड़े में मौसमी और उसका बेटा असलम उर्फ मित्ता घर में घुस आए.. यहां उन्होंने उसे जान से मारने की नीयत से लकड़ी काटने वाली इंजन मशीन से हमला कर दिया।..मशीन से उसकी मां की कमर कट गई। आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी। चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे.. जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। सलीम ने बताया कि उसका भाई हमेशा घर के बंटवारे को लेकर उससे झगड़ा करता रहता था..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

हरियाणा की बेटी बनी बिहार में DSP, पढ़ें सफलता की ये कहानी

Voice of Panipat

हरियाणा के स्कूलों का बदला समय, पढ़िए नया टाइम टेबल

Voice of Panipat

PANIPAT के युवक से सैर करने के दौरान झपटी थी गले से सोने की चेन, आरोपित गिरफ्तार

Voice of Panipat