April 19, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipat

INDIA और भारत नाम विवाद अनिल विज का बड़ा बयान, बोले- संविधान शास्त्रों में है भारत

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- देश में इंडिया और भारत नाम को लेकर सियासी घमासान मचा हुआ है.. हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज (Haryana Home and Health Minister Anil Vij) ने भी विपक्षी गठबंधन को करारा जवाब दिया है.. उन्होंने कहा कि संविधान(Constitution) से लेकर शास्त्रों तक में INDIA नहीं, बल्कि नाम है भारत। यह पहली बार नहीं है जब इन्होंने अपना नाम INDIA रखा हो.. इससे पहले भी 1977 में “INDIRA IS INDIA” का नारा दिया था तब जनता ने जो इनका हाल किया था वही हाल इस बार INDIA गठबंधन का करेगी..

गृह मंत्री अनिल विज (Home Minister Anil Vij) ने शास्त्रों और राष्ट्रगान का भी उदाहरण देते हुए कहा कि कहीं भी इंडिया (INDIA ) नहीं लिखा गया है.. उन्होंने कहा कि संविधान (Constitution) के पहले अनुच्छेद में ही लिखा हुआ है” WE THE PEOPLE OF INDIA THAT IS BHARAT” जब संविधान में ही यह लिखा हुआ है कि हम इंडिया के लोग जो भारत है, जो पूरी तरह से स्पष्ट किया गया है.. गृह मंत्री अनिल विज (Home Minister Anil Vij) ने कहा कि जिसका प्रचलित नाम कुछ और है और असली नाम कुछ और है, तो असली नाम से पुकारने पर एतराज क्यों हो रहा है। गृह मंत्री अनिल विज (Home Minister Anil Vij) ने संविधान (Constitution) के बाद शास्त्रों का उदाहरण देते हुए बताया कि किसी भी शास्त्र में, वेद में, उपनिषद में INDIA का वर्णन नहीं है.. उन्होंने गीता के एक श्लोक का उदाहरण देते हुए बताया कि भारत का ही जिक्र है, INDIA का नहीं..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

किसानों के आगे फिर झुकी सरकार, कृषि मंत्री ने कही ये बात

Voice of Panipat

PNB बैंक अब सस्ते में बेच रहा है मकान व दुकान, इस दिन लगेगी बोली

Voice of Panipat

PANIPAT:- शादी से वापिस लौटा परिवार, घर में घुसा तो उड़ गए होश, Click करके पढ़िए पूरा मामला

Voice of Panipat