January 5, 2026
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsLatest NewsPanipat CrimePANIPAT NEWS

पानीपत में युवक ने किया सु* साइड, 9 माह पहले हुई थी शादी

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- पानीपत शहर की वधावाराम कॉलोनी में एक युवक ने घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। शव को फंदे से लटका देख मकान मालिक ने इसकी सूचना उसके परिजनों को दी। सूचना मिलते ही परिजन पहुंचे और मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस की मौजूदगी में शव को फंदे से नीचे उतारा गया और पंचनामा करके सिविल अस्पताल भिजवाया गया। परिजनों के बयानों के आधार पर पुलिस ने मामले में इतेफाकिया कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है।

पुलिस को दिए बयानों में पिता हरीश चरण ने बताया कि उनके 5 बच्चे थे। एक बेटे की पहले ही बीमारी से मौत हो चुकी है। सबसे बड़ा लड़का रामबाबू है, फिर बेटी रजनी, मोहन, रवि व सोनू था। रवि की पहले मौत हो चुकी है। मोहन (30) की 9 माह पहले शादी हुई थी। उसकी शादी संतरा निवासी बिहार से हुई थी। मोहन एक शटरिंग की दुकान पर काम करता था। शादी के बाद से ही पत्नी अक्सर उससे झगड़ा करती थी। वह झगड़े का कारण मोहन के शराब पीने को बनाती थी, जबकि हकीकत यह है कि संतरा अपने जीजा और बहन के कहने पर चल रही थी। वह अक्सर मोहन को छोड़कर घर जाने की बात कहती थी। पिता ने यह भी बताया कि संतरा इन 9 महीनों में ससुराल में कम, अपने मायके में अधिक रही है। मोहन अपनी पत्नी से प्रताड़ित था।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

Panipat: 15 साल की सगी बेटी को मां ने अपने आशिक के साथ संबंध बनाने का डाला दबाव

Voice of Panipat

बच्चे को बुलाने गई महिला, फिसला पैर… ओर

Voice of Panipat

सबसे कम कोरोना मामले आए, 24 घंटे में 1422 संक्रमितों की मौत

Voice of Panipat