14.3 C
Panipat
December 22, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

Silver-Gold खरीदने की तक रहे है तैयारी, तो ये खबर आपके लिए 

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- सोना- चादी के दाम में आज यानी 5 दिसंबर को बढ़त देखने को मिली है.. इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के अनुसार, 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड का भाव 146 रुपए बढ़कर 76,538 रुपए पर पहुंच गया है.. इससे पहले सोने की कीमत 76,392 रुपए प्रति दस ग्राम थी.. चांदी के दाम में भी तेजी है.. ये 1,065 रुपए बढ़कर 91,090 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई.. इससे पहले चांदी 90,025 रुपए पर थी.. वहीं, 23 अक्टूबर को चांदी ने 99,151 रुपए का और 30 अक्टूबर को सोने ने 79,681 रुपए का ऑल टाइम हाई बनाया था..

  • दिल्ली: 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 71,550 रुपए और 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 78,040 रुपए है..
  • मुंबई: 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 71,400 रुपए और 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 77,890 रुपए है..
  • कोलकाता: 10 ग्राम 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 71,400 रुपए और 24 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 77,890 रुपए है..
  • चेन्नई: 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 71,400 रुपए और 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 77,890 रुपए है..
  • भोपाल: 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 71,450 रुपए और 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 77,940 रुपए है..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

अगस्त में 13 दिन बंद रहेंगे बैंक, जल्दी निपटा ले बैंक से जुड़े जरुरी काम

Voice of Panipat

आज 15 से 18 साल के किशोरों को लगेगी वैक्सीन, ऐसे करे रजिस्ट्रेशन

Voice of Panipat

PANIPAT:- डीसी ने बेसहारा घूमने वाले पशुओं की समस्या से समाधान के लिए बुलाई बैठक, नही पहुंचा कोई भी निगम अधिकारी, डीसी बोले- लगता है कि निगम इस विषय में संवेदनशील नहीं

Voice of Panipat