14.3 C
Panipat
February 18, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

गलती से चला गया मेल, तो ऐसे करें UNSEND

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- अगर आप नौकरीपेशा वाले आदमी है.. तो G-mail  से आए दिन पाला पड़ता होगा.. कॉर्पोरेट में हर छोटी चिजों के लिए मेल करना पड़ता है.. दिन के काम का लेखा- जोखा भेजने से लेकर छुट्टी तक, सबके लिए छुट्टी लेना जरुरी है.. लेकिन कई बार जल्द बाजी में हम गलत मेल भेज देते हैं और उसे समय रहते अनसेंड भी नहीं कर पाते हैं.. ऐसे में दोबारा से मेल भेजना पड़ता है.. हालांकि, अगर अपनी जीमेल में एक सेटिंग को इनेबल कर दिया जाए तो आपको इस परेशानी से दो-चार नहीं पड़ेगा.. सेटिंग को कैसे इनेबल करते हैं.. यहां इसी का पूरा प्रॉसेस बता रहे हैं..

जीमेल पर मिलने वाले इस फिचर का फायदा है कि आप मेल undo करने के लिए ज्यादा वक्त मिलता है.. बस इसके लिए G-MAIL की सेटिंग में जाकर अपने हिसाब से टाइम पीरियड सेलेक्ट करना होता है..

  • सबसे पहले लैपटॉप या डेस्कटॉप पर G-MAIL APP OPEN करें
  • टॉप बार में Pro प्रोफाइल आइकन के साइड में सेटिंग पर टैप करें..
  • अब See All Setting पर क्लिक करें..
  • नीचे स्क्रॉल करके Undo Send वाले सेक्शन में अपने हिसाब से टाइम सेलेक्ट कर लें..
  • यहां मान लीजिये आप 30 सेकेंड कर देते हैं तो भेजे गए मेल को इतने ही टाइम तक तक अनसेंड करने का ऑप्शन मिलेगा..
  • अब स्क्रॉल करके नीचे आ जाएं और सबमिट कर दें.. बस आपकी सेटिंग पूरी हो चुकी है..

*एक्टिव करने की सुविधा*

एक बार जब आप मेल को अनसेंड कर देंगे तो दोबारा सेंड करने से पहले उसे एडिट करने या उसमें कुछ नया कंटेंट जोड़ने का भी ऑप्शन मिलेगा.. यहां कई दूसरे ऑप्शन भी मिलते हैं.. जैसे कि यहां ग्रामर सजेशन ऑन और ऑफ करने की सुविधा मिलती है.. स्पैलिंग सजेशन ऑन/ऑफ का फीचर भी मिलता है.. कीबोर्ड शॉर्टकट ऑन/ऑफ भी यहां कर सकते हैं..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

पानीपत में युवक को चोट मारने के मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार

Voice of Panipat

PANIPAT:- खेत से घर लौट रहे युवक पर हमला करने का एक आरोपी गिरफ्तार

Voice of Panipat

जातीय गणना के आंकड़े जारी करने वाला बिहार बना पहला राज्य

Voice of Panipat