29.4 C
Panipat
May 2, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryana CrimeHaryana NewsIndia CrimesLatest NewsPanipatPanipat CrimePANIPAT NEWS

HARYANA:- सहेली के घर जाने की बात कहकर युवती निकली थी घर से, युवती लापता

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- हरियाणा के करनाल में सेक्टर 32,33 थाना क्षेत्र में युवती संदिग्ध हालत में लापता हो गई.. युवती घर से ये बताकर निकली थी की वह अपने सहेली के घर जा रही है.. लेकिन वह न तो सहेली के घर पहुंची और न घर वापस आई.. परिजनों ने अपनी तरफ से बेटी को बहुत ढूंढा लेकिन बेटी कही नही मिली..परिजनों ने बेटी के साथ अनहोनी होने की आशंका जताई है.. परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दी.. पुलिस ने शिकायत के आधार पर गुमशुदगी का केस दर्ज कर लिया है.. और युवती की तलाश शुरू कर दी है..

पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित पिता ने बताया कि उसकी बेटी की उम्र 22 साल है.. जो BA 2nd की छात्रा है और पढ़ने लिखने में बहुत होशियार है.. कल शाम करीब 5 बजे वह घर से यह कह कर निकली थी कि वह मॉडल टाउन में अपनी सहेली के घर पढ़ाई के लिए कुछ पढ़ाई के लिए नोटस लेने के लिए जा रही हूं.. पिता ने बताया की जब बेटी घर नहीं पहुंची तो पिता ने बेटी को फोन भी किया.. लेकिन बेटी का फोन बंद आया.. बाद में उसकी सहेली के पास फोन किया तो पता चला की वह उसके भी घर नहीं गई.. पिता ने अपनी तरफ से भी बेटी को बहुत धुड़ा लेकिन उसका कहीं कुछ भी पता नही चला.. पीड़ित पिता ने मामले की शिकायत पुलिस को दी पुलिस ने ने शिकायत के आधार पर गुमशुदगी का केस दर्ज कर लिया है.. और युवती की तलाश शुरू कर दी है..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

पानीपत के रेलवे स्टेशन पर पुलिस को मिले 2 लावारिस बैग

Voice of Panipat

PANIPAT:- चोरी करने वाला गिरफ्तार, चोरी का सामान खरीदने वाला कबाड़ी भी गिरफ्तार

Voice of Panipat

महिलाओं में ऐसे दिख सकते हैं प्रोटीन की कमी के लक्षण, बिल्कुल न करें नजर अंदाज!

Voice of Panipat