October 20, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryana CrimeIndia CrimesIndia NewsLatest NewsPanipatPanipat CrimePANIPAT NEWS

HARYANA:- ससुराल से संदिग्ध हालात में युवती लापता, जाने से पहले छोड़ा पत्र

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- हरियाणा के करनाल में संदिग्ध हालात में युवती लापता हो गई… युवती रात के अंधेरे में फरार हुई और एक नोट छोड़कर गई… जिसमें उसने खुद से जाने की बात कही है.. और परिवार को पुलिस में जाने से मना किया है..युवती पहले भी इस तरह घर से जा चुकी है.. परिजनों ने युवती की बहुत तलाश की लेकिन युवती है कही कुछ पता नहीं चला.. परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस को दी.. पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है..

इंद्री थाना पुलिस को दी शिकायत में ससुर ने बताया कि 9 सितंबर को महिला आधी रात को घर से निकली सुबह जब घर वालों को वह नहीं मिली तो उसके कमरे से एक नोट मिला..जिस पर लिखा था- मैं जा रही हूं और मुझे ढूंढने की कोशिश मत करना.. जिसके बाद घर में अफरा तफरी मच गई.. शिकायतकर्ता ससुर ने बताया कि रात को घर पर सभी लोग सोए हुए थे, वह किस वक्त घर से निकली, इसको लेकर कुछ भी स्पष्ट नहीं है.. उन्होंने बताया कि वह इससे पहले भी एक बार 10 महीने के लिए घर से चली गई थी..लेकिन वापस आकर ससुराल में रहने लगी थी.. फिलहाल आपको बता दे कि परिजनों ने युवती की बहुत तलाश की लेकिन युवती है कही कुछ पता नहीं चला.. परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस को दी.. पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है.. पुलिस युवती की तलाश में जूट गई है.. 

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एम्स में भर्ती, हाल में ही कोरोना से हुए थे ठीक

Voice of Panipat

अटल पेंशन योजना में 3 करोड़ से ज्यादा हुई subscriber संख्या, पढ़िए पूरी जानकारी.

Voice of Panipat

हरियाणा पुलिस भर्ती में अब मिलेगी 3 साल की छूट

Voice of Panipat