वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- पानीपत के इसराना में एक निजी अस्पताल से 19 साल युवती और एक दूसरे स्थान से एक विवाहित महिला के लापता होने का मामला सामने आया है.. पुलिस ने दोनों मामलों में केस दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है.. महिला ने लापता होने से पहले बैंक से कैश भी निकाला है.. वहीं युवती एक प्राइवेट संस्थान में काम कर रही थी.. दोनों का अभी सुराग नहीं लगा है..

पुलिस को दी शिकायत में पिता ने बताया कि वह बिहार के छपरा जिले के गांव गडिया छित्रोली के रहने वाले है.. उनकी बड़ी बेटी इसराना की एक निजी संस्था में काम करती है.. छोटी बेटी भी वहीं काम कर रही थी.. पत्नी की बीमारी के कारण उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.. 8 अप्रैल को उनकी छोटी बेटी खाना लेने के लिए कमरे पर गई थी..
जब वह लंबे समय तक वापस नहीं आई, तो वह कमरे पर गए.. वहां कमरा बंद मिला और बेटी नहीं थी.. उन्होंने तुरंत बड़ी बेटी और पत्नी को इस बारे में बताया.. परिवार ने आस-पास के इलाकों में तलाश की.. रिश्तेदारों से संपर्क किया और अपने गांव में भी पता किया, लेकिन युवती का कहीं पता नहीं चला.. थाना इसराना में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और युवती की तलाश में जुटी है.. दूसरी तरफ, इसराना क्षेत्र में एक अन्य महिला के लापता होने का मामला सामने आया है.. जोन्धन कलां गांव की 33 वर्षीय महिला दोपहर एक बजे बैंक से पैसे निकालने के बाद से लापता है.. महिला का पति एक प्राइवेट फैक्ट्री में काम करता है.. उसने बताया कि सुबह दोनों ने साथ खाना खाया और वह टिफिन लेकर काम पर चला गया.. शाम 5 बजे जब वह घर लौटा तो पत्नी नहीं मिली..

TEAM VOICE OF PANIPAT