October 21, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

HARYANA के पूर्व CM हुड्‌डा का Facebook page हैक

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- हरियाणा के पूर्व CM भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा का फेसबुक(Bhupendra Singh Hooda) पेज देर रात हैक कर लिया.. हैकरों ने पूर्व CM की फोटो हटाकर एक पोस्ट(Post) भी की.. हैकरों ने प्रोफाइल पिक्चर (profile picture ) की जगह NEWS लोगो लगा दिया.. हुड्‌डा के ऑफिस(office) से बताया गया कि रिकवरी (recovery) के प्रयास किए जा रहे हैं.. IT विशेषज्ञों ने बताया कि रिकवरी (recovery) में 3 से 4 दिन का समय लग सकता है..

हरियाणा कांग्रेस (Haryana Congress) में चल रही खींचतान के बीच भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupendra Singh Hooda) का फेसबुक पेज (facebook page) हैक होने के बाद लोग कुछ और ही कयास लगा रहे थे.. पेज की प्रोफाइल फोटो (Profile page) बदलने के बाद लोग यह कयास लगा रहे थे कि हुड्डा की ओर से कोई विस्फोटक खबर दी जा सकती हैं, लेकिन बाद में जिम्मेदारों ने बताया कि भूपेंद्र हुड्डा की प्रोफाइल हैक हुई है.. वहीं केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ट्वीटर अकाउंट भी हैक कर उस पर उर्दू में मैसेज लिखा गया है.. हुड्‌डा के 302.1K फॉलोअर्स हैं। वे 329 लोगों को फॉलो करते हैं..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

कल रामनवमी परअयोध्या में रामलला का सूर्यतिलक,जानिए पूजा की मुहूर्त

Voice of Panipat

हरियाणा के 2 बड़े प्रोजेक्ट का प्रधानमंत्री करेंगे उद्घाटन

Voice of Panipat

पुलिस ने अलग-अलग जगह से दो युवको को अवैध देशी शराब सहित काबू किया.

Voice of Panipat