12.3 C
Panipat
December 15, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsPanipatPANIPAT NEWS

नशा तस्कर को 20 किलो 750 ग्राम गांजा सहित किया काबू

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह)- एंटी नारकोटिक सैल इन्चार्च एएसआई अनिल ने बताया कि शुक्रवार को एंटी नारकोटिक सैल की टीम पानीपत थी। गुप्त सुचना मिली कि सतनाम S/O कृपाल सिंह R/O बत्रा कालोनी पानीपत के मकान मे काफी मात्रा में नशीला पदार्थ रखा है। अगर फौरी रेड की जाए तो मकान में काफी मात्रा में नशीला पदार्थ मिल सकता है।

वहीं इस सूचना के आधार पर यकीन करके एंटी नारकोटिक की टीम डयुटी मैजिस्ट्रेट को साथ लेकर मकान सतनाम S/O कृपाल सिंह R/O बत्रा कालोनी पानीपत पहुँचे जहाँ मकान के पीछे बने कमरों में से एक कमरे में एक व्यक्ति प्लास्टिक कट्टा वजनी का मुँह बाधंते हुए मिला जिसको साथी मुलाजमान की ईमदाद से काबू करके नाम पता पूछा तो शख्स मजदूर ने अपना नामपता रामगोपाल S/O बुधपाल R/O सङा थाना निगोही जिला सहजानपुर यू.पी.हाल किरायेदार मकान सोनू R/O बत्रा कालोनी पानीपत बताया है। वहीं जब डयुटी मैंजिस्ट्रेट के सामने कट्टा प्लास्टिक को चैक किया तो प्लास्टिक कट्टे मे नशीला पदार्थ बरामद हुआ जिसको चैक किया तो गाँजा बरामद हुआ। वहीं जब उसका वजन किया गया तो वजन 20 किलो 750 ग्राम हुआ गाँजा को पुलिस ने कब्जे में लिया और आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके आरोपी को गिफ्तार किया गया।

एंटी नारकोटिक सैल इन्चार्च एएसआई अनिल ने बताया जो गांजा बरामद किया गया तो गाँजे के बारे में शख्स रामगोपाल से पूछताछ की तो आरोपी शख्स ने बताया कि यह गांजा मकान मालिक सतनाम पुत्र कृपाल निवासी बतरा कालोनी माडल टाउन पानीपत उसको लाकर देता है और मैं थोङा करके कमीशन पर बेचता हूं। वहीं आरोपी को माननीय न्यायलय मे पेश करके जेल मे भेजा गया है।  और कमीशन पर गांजा देने वाले आरोपी सतनाम गिरफ्तार किया जाएगा।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

अगर ब्लड शुगर से हैं परेशान तो खाएं भिंडी, तेजी से कम होगा लेवल!

Voice of Panipat

हरियाणा के रामवीर को मिली BJP मेनिफेस्टो की पहली कॉपी

Voice of Panipat

75 लाख गैस कनेक्शन मुफ्त देगी मोदी सरकार, जानिए किसे मिलेगा फायदा

Voice of Panipat