January 13, 2026
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryana CrimeIndia NewsLatest NewsPanipat Crime

Panipat के PNB बैंक मे चोरी का प्रयास, दिवार तोड़कर अंदर घुसे चोर और…

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- पानीपत के जीटी रोड पर एसडी कॉलेज के सामने पंजाब नेशनल बैंक मे चोरो ने चोरी करने का प्रयास किया | हालाकि चोरो ने कोई कैश नही चुराया लेकिन चोर अपने साथ डीवीआर चोरी कर ले गए | घटना के बारे मे बैंक मैनेजर कुलीन मौर्य को तब पता चला जब उन्होने सुबह ब्रांच को खोला और अंदर जाकर देखा तो बैंक के पीछे वाले कमरे की टूटी हुई थी और चोर दिवार तोड़कर बैंक के अंदर घुसे था. चोर अपने साथ डीवीआर चुरा कर ले गए है | फिलहाल इस घटना की शिकायत पुलिस को दी गई है | पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और चोरो की तलाश की जा रही है |

FIR मे क्या कुछ लिखा है पढ़िए…

कल दरखास्त जैल है सेवा मे SHO साहब थाना शहर पानीपत श्रीमान जी निवेदन है कि मै कुलीन कुमार मौर्य पुत्र श्री ओम प्रकाश मौर्य निवासी 496 सैक्टर 13-17 पानीपत का रहने वाला हुँ  तथा पजाबं नैशनल बैक जी टी रोड पानीपत मे शाखा प्रबन्धक हुँ आज दिनाकं 27.01.2022 को मैने  जब सुबह ब्रांच खोली व बैक के अन्दर जाकर देखा तो बैक के पिछे वाले कमरे मे दिवार तोडकर कोई नामालुम व्यक्ति चोरी करने के लिए रात मे घुस गया तथा बैक से डी वी आर को चुरा कर ले गया जो यह चोरी कल दिनाकं 26.01.2022 को करीब 10.30 पर हुई है जो चोरी की तलाश करके डी वी आर बरामद करवाई जाए व चोरो के खिलाफ उचित कार्यवाही की जाए । प्रार्थी कुलीन मौर्य शाखा प्रबन्धक PNB  जी टी रोड पानीपत 27.01.2022 9541233300 अज थाना हस्ब आमदा दरखास्त थाना मे प्राप्त होने पर मुकदमा नम्बर 50 दिनाकं 27.01.2022 धारा 457,380 आई पी सी थाना शहर पानीपत दर्ज रजि. किया जाकर कम्प्युटर प्रतिया चाक की जाकर नकल मिशल पुलिस मय असल दरखास्त आगामी कार्यवाही हेतु हवाले स. उप. नि. अरविन्द 52 नूह मय EHC नवरत्न मय मुदई के रवाना मौका का होता हुँ । जो उपरोक्त मुकदमा मन स. उप. नि. की हाजरी मे दर्ज रजि. किया गया  ।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

HARYANVI डांसर सपना चौधरी की बढ़ी मुश्किलें, कोर्ट ने जारी किया गिरफ्तारी वारंट, पढिए क्या है मामला

Voice of Panipat

अब डिजिटल हुआ हरियाणा का भूमि रिकॉर्ड, नहीं काटने पड़ेंगे तहसीलदार व पटवारियों के चक्कर, पढिए पूरी खबर

Voice of Panipat

रिफाइनरी द्वारा राजकीय महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में की गई कम्प्युटर लैब की स्थापना

Voice of Panipat