August 28, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryana CrimeIndia CrimesLatest NewsPanipat CrimePANIPAT NEWS

PANIPAT में किशोरी का आरोपी गिरफ्तार

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- थाना सनौली पुलिस ने किशोरी से दुष्कर्म करने के आरोपी ट्रक ड्राइवर की पहचान कर गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान शिवकुमार निवासी शेर नगर मुजफ्फरनगर यूपी हाल किरायेदार नूरवाला के रूप में हुई.. थाना सनौली प्रभारी सब इंस्पेक्टर अरविंद ने बताया कि थाना सनौली में यूपी के शामली जिला के एक गांव निवासी एक व्य​​क्ति ने 18 अक्तूबर को पुलिस को शिकायत देकर बताया था कि वह तीन बच्चों का पिता है। वह थाना सनौली क्षेत्र के अंतर्गत एक स्थान पर परिवार सहित रहता है। उसकी दूसरे नंबर की 12 वर्षीय बेटी 17 अक्तूबर को दोपहर बाद बिना किसी को कुछ बताए घर से कही चली गई। उन्होंने अपने तौर पर उसकी तलाश की। जो अभी तक नही मिली। शिकायत पर थाना सनौली में अभियोग दर्ज कर पुलिस ने किशोरी की तलाश शुरू कर दी थी।

प्रभारी अरविंद ने बताया कि पुलिस ने 22 अक्तूबर को किशोरी को संजय चौक के पास से बरामद किया। किशोरी के मजिस्ट्रेट के सामने ब्यान अंकित करवाए तो किशोरी ने बताया वह घर से निकलकर अकेले सनौली रोड पर पैदल जा रही थी। तभी पीछे से एक बड़ी गाड़ी आई। चालक ने गाड़ी रोककर उसे आगे छोड़ने की बात कहकर अपने साथ बैठा लिया। जिसने अपना नाम शिव कुमार बताया था। वह गाड़ी में उससे बात करने लगा और झांसा दिया। वह थोड़ा सा चलने पर उसको एक फैक्टरी में ले गया। वहां से गाड़ी में सामान भरकर वह उसे भी अपने साथ काफी जगह पर ले गया। बड़ी गाड़ी वाले ने उसके साथ गाड़ी में ही तीन बार दुष्कर्म किया। थाना सनौली पुलिस ने किशोरी का पानीपत नागरिक अस्पताल में मेडिकल करवाया। मेडिकल में किशोरी से दुष्कर्म की पुष्टि हुई। सीडब्ल्यूसी के सामने किशोरी की काउंसिंलिग करवाई। दर्ज मामले में 6 पॉक्सो एक्ट व बीएनएस की धारा 64(2) व 65(1) इजाद की गई।
सनौली रोड पर जहां से किशोरी को गाड़ी में बैठाया था, उस जगह की निशानदेही करवाई। वहां आसपास स्थित विभिन्न फैक्टरियों में बातचीत करने साथ ही गेट पर एंट्री रजिस्टर को चेक किया तो एक फैक्टरी में 17 अक्तूबर को ट्रक चालक शिव कुमार की एंट्री होनी पाई गई।

थाना सनौली पुलिस टीम ने आरोपी के बारे जानकारी जुटाई और 26 अक्तूबर को आरोपी ट्रक चालक शिव कुमार को छाजपुर फ्लाईओवर पुल के नीचे से गिरफ्तार कर पूछताछ की। आरोपी ने किशोरी के साथ दुष्कर्म करने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। पुलिस ने आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश कर 5 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल कर गहनता से पूछताछ की। पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया वह 17 अक्तूबर को सनौली रोड पर गंदा नाला के पास स्थित फैक्टरी से सामान लोड करने के लिए ट्रक को लेकर आ रहा था। फैक्टरी से थोड़ा पहले रोड पर उसको किशोरी अकेले पैदल जाते दिखाई दी। उसने किशोरी को झांसे में लेकर आगे छोड़ने की बात कहकर अपने साथ ट्रक में बैठा लिया। इसके बाद वह फैक्टरी से सामान लोडकर ट्रक में किशोरी को अपने साथ ले यूपी ले गया। उसने 4 दिन किशोरी को अपने साथ ट्रक पर रखा और अलग अलग स्थान पर उसके साथ ट्रक में दुष्कर्म किया।
21 अक्तूबर को वह किशोरी को साथ लेकर नूरवाला स्थित अपने किराये के कमरे पर आ गया। यहां पत्नी ने उससे किशोरी बारे पूछा तो उसने पत्नी को झूठ बोला की किशोरी उसको रास्ते में अकेले मिली थी। देर रात होने के चलते वह किशोरी को अपने साथ घर ले आया। सुबह होने पर वह उसके घर का पता लगाकर उसको परिजनों के पास छोड़ आएगा। सुबह उसने किशोरी को नूरवाला अड्डा से एक ऑटो में किराया देकर बस स्टैंड के लिए बैठा दिया था।
सब इंस्पेक्टर अरविंद ने बताया की पुलिस ने रिमांड अवधी पूरी होने पर आरोपी शिवकुमार को माननीय न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

हरियाणवी डांसर सपना चौधरी अब ऐलनाबाद उपचुनाव मे बीजेपी का नही करेगी प्रचार

Voice of Panipat

HARYANA में कैफे- स्पा सेंटर पर पुलिस की रेड ,2 लड़के व लड़कियो को लिया हिरासत में

Voice of Panipat

मेंटली हेल्दी रहने के लिए अपनाएं ये टिप्स, मिलेंगे कई फायदे

Voice of Panipat