35 C
Panipat
July 5, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsIndia NewsLatest News

36 इंच का दूल्हा, 34 इंच की दुल्हन की शादी, बिन बुलाए पहुंच गए हजारों मेहमान

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- बिहार के भागलपुर में एक ऐसी जोड़ी ने हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींचा. इस अनोखी शादी में बिन बुलाए हजारों की संख्या में मेहमान शामिल हुए. इतना ही नहीं लोगों ने दूल्हा और दुल्हन के साथ सेल्फी भी ली और दोनों को सफल दांपत्य जीवन के लिए शुभकामनाएं भी दीं. यह शादी इसलिए बेहद खास रही क्योंकि दूल्हा 36 इंच और दुल्हन 34 इंच की थी. पूरे इलाके में शादी की जमकर चर्चा हो रही है.

24 साल की दुल्हन ममता नवगछिया के अभिया बाजार किशोरी मंडल उर्फ गुजो मंडल की बेटी है. मसारू निवासी बिंदेश्वरी मंडल का पुत्र मुन्ना भारती 26 वर्ष का है. दूल्हा और दुल्हन भागलपुर जिले के रहने वाले हैं. दरअसल, यह शादी इसलिए बेहद खास इसलिए हो गई क्योंकि 36 इंच के मुन्ना को उसकी लाइफ पाटनर मिल गई.  34 इंच की ममता के साथ मुन्ना की जोड़ी देखते ही बन रही थी. मौके पर मौजूद इस जोड़ी को अपने कैमरे में कैद कर रहा था. 36 इंच के मुन्ना को मिली 34 इंच की लाइफ पार्टनर शादी के दौरान डीजे पर ‘रब ने बना दी जोड़ी’ गाना बज रहा था और लोग इस पर जमकर डांस कर रहे थे. इस शादी  में हजारों की संख्या में स्थानीय लोग पहुंचे थे. जयमाला के समय लोगों का स्टेज पर पहुंचने का सिलसिला ऐसे शुरू हुआ कि रुकने का नाम नहीं ले रहा था. पूरे इलाके में यह शादी चर्चा का विषय बनी हुई है.

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

हरियाणा में BJP ने सभी जिलों में भाजयुमों जिलाध्यक्ष किए घोषित, देखिए लिस्ट

Voice of Panipat

हथियारों की तस्करी करने आया था PANIPAT, पुलिस ने धर-दबोचा

Voice of Panipat

हरियाणा सरकार ने प्रदेश के 9 जिलों में वीकएंड लॉकडाउन लगाने का ऐलान

Voice of Panipat